AB de Villiers on Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात देकर खिताब अपने नाम किया था. आखिरी ओवर में जब हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने आए तो साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से इस मैच में न सिर्फ हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर का विकेट निकाला बल्कि भारत को 7 रन से जीत भी दिलाई. उस मैच में टीम इंडिया ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था. जिसके बाद अब एबी डी विलियर्स ने उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
ADVERTISEMENT
पंड्या के आलोचकों को डीविलियर्स का जवाब
भारत के चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पंड्या मैदान भावुक हो गए थे. उनकी आंखों से खुशी के आंसू थे. इसकी वजह भी बड़ी थी, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से पंड्या को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों की बोलती बंद कर दी. उनके दमदार खेल को देखकर फैंस से लेकर कई दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की. इस लिस्ट में अब साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने हार्दिक की आलोचकों को करारा जवाब दिया है. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
उन्होंने वहां सभी को गौरवान्वित किया. भले ही मैं नहीं चाहता था कि वह इस तरह सफल हो, लेकिन जब मैं पीछे देखता हूं तो उसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह एक बड़े पल के लिए एक बड़ा आदमी है और उसने बिल्कुल वैसा ही खेला. मुंबई इंडियंस के उन सभी प्रशंसकों के लिए जिन्होंने उस पर संदेह किया था, मुझे पूरा यकीन है कि उसने भविष्य के लिए आपके दिलों में जगह बना ली है.
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 151 की स्ट्राइक-रेट से 144 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का अहम विकेट लिया था, जो फाइनल का टर्निंग प्वाइंट बना. हार्दिक अब टी20 में वर्ल्ड के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं.
ये भी पढे़ं
भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...
ADVERTISEMENT