बांग्‍लादेश को हराने के बाद ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर रोए अफगान खिलाड़ी, गुरबाज को कंधे पर उठाकर घूमे कोच ट्रॉट, देखें Video

T20 World Cup 2024: अफगानिस्‍तान ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली. बांग्‍लादेश को अफगानिस्‍तान ने आखिरी सुपर 8 मैच में आठ रन से हरा दिया

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

ड्रेसिंग रूम में गुरबाज की आंखों से आंसू निकल गए

ड्रेसिंग रूम में गुरबाज की आंखों से आंसू निकल गए

Story Highlights:

रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंदों पर 43 रन बनाए

कोच जोनाथन ट्रॉट ने गुरबाज को कंधे पर उठाया

अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. अफगानिस्‍तान की टीम पहली बार किसी वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची. अफगानिस्‍तान की जीत से ऑस्‍ट्रेलिया टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गया. बेहद रोमांचक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को 8 रन से हराया. बांग्‍लादेश को आखिरी दो ओवर में 12 रन की जरूरत थी. हाथ में दो विकेट बचे थे. लिटन दास 52 रन पर खेल रहे थे. तस्किन अहमद भी क्रीज पर टिके थे. लिटन आसानी से मैच खत्म कर सकते थे. मगर 18वें ओवर में नवीन उल हक ने ऐसा नहीं होने दिया. 

 

तीसरी गेंद पर लिटन ने सिंगल लेकर तस्कि‍न को स्‍ट्राइक दे दी. इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर बांग्‍लादेश ने तीन रन बना लिए थे. लिटन नॉन स्‍ट्राइक पर पहुंच गए थे. नवीन बस इसी मौके का इंतजार कर रहे थे. उन्‍होंने ओवर की अगली गेंद पर तस्किन को बोल्‍ड कर दिया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्‍होंने मुस्तफिजुर रहमान को बोल्‍ड करके टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

 

 

गुरबाज को कोच ने कंधे पर उठाया

 

इस विकेट के साथ ही मैदान पर जश्‍न शुरू हो गया. अफगान प्‍लेयर्स की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ऐतिहासिक जीत के बाद काफी उत्साहित थे और उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने कंधों पर उठा लिया. दरअसल गुरबाज चोटिल थे और मुश्किल से चल पा रहे थे. जीत के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए. कप्‍तान राशिद खान की भी आंखें गीली हो गई थी. 

दरअसल बांग्‍लोदश की पारी के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्‍हें मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद रिजर्व विकेटकीपर मोहम्‍मद इशाक उनकी जगह मैदान पर आए. उन्‍होंने महमूदुल्लाह का अहम कैच लिया था. इसके बाद  ड्रेसिंग रूम में गुरबाज की आंखों में खुशी के आंसू नजर आए. इससे पहले उन्‍होंने 55 गेंदों पर 43 रन बनाए. जिसमें तीन चौके और एक छक्‍का शामिल है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Semifinal Schedule: वर्ल्‍ड कप की चार सेमीफाइनलिस्‍ट टीमें तय, कब और किसके बीच होगा फाइनल के लिए मुकाबला, यहां जानें पूरा शेड्यूल

अफगानिस्‍तान ने T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, रोमांचक मैच जीत बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों को किया बाहर

AFG vs BAN: कोच के कहने पर अफगानी खिलाड़ी ने बीच मैच में की चीटिंग, चोटिल होने का किया बहाना, कैमरे पर सबकुछ दिखा साफ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share