AUS vs NAM: नामीबिया के कप्‍तान ने 16 बॉल बर्बाद कर पहले तोड़ा 17 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड, फिर अपनी घटिया उपलब्धि पर हंसने लगे इरास्मस

AUS vs NAM: गेरहार्ड इरास्मस ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ काफी धीमी शुरुआत की, इसके बावजूद नामीबिया के लिए उन्‍होंने ही सबसे ज्‍यादा रन बनाए.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

17वीं गेंद पर खाता खोलने के बाद हंसते गेरहार्ड इरास्मस

17वीं गेंद पर खाता खोलने के बाद हंसते गेरहार्ड इरास्मस

Story Highlights:

AUS vs NAM: गेरहार्ड इरास्मस के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

AUS vs NAM: इरास्मस ने 17वीं गेंद पर बनाया पहला रिकॉर्ड

नामीबिया के कप्‍तान गेरहार्ड इरास्मस ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के ग्रुप बी मुकाबले में 17 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंटीगा के नॉर्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड स्‍टेडियम में इरास्‍मस के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में नामीबिया के लिए 43 गेंदों पर सबसे ज्‍यादा 36 रन बनाए, मगर इसके बावजूद उनके नाम टी20 क्रिकेट के इतिहास का ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिसकी कल्‍पना उन्‍होंने सपने में भी नहीं की थी. इरास्‍मस ने अपनी इस पारी का पहला रन बनाने में 17 गेंदें ली. जो मैंस टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा है. 


पहले ये रिकॉर्ड केन्‍या तन्‍मय मिश्रा के नाम था, जिन्‍होंने साल 2007 में पाकिस्‍तान के खिलाफ अपना पहला रन बनाने में 16 गेंदें खेली थी. 17 साल बाद अब ये रिकॉर्ड इरास्‍मस के नाम दर्ज हो गया है. वो टी20 क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने वाले नामीबिया के एकमात्र बल्‍लेबाज हैं. इरास्‍मस ने पहले 16 गेंदें बर्बाद की, मगर 17वीं गेंद पर पहला रन बनाया. 17वीं गेंद पर खाता खोलने के बाद वो हंसने लगे. 

 

5.4 ओवर में जीता ऑस्‍ट्रेलिया


इरास्‍मस ने बह‍ुत धीमी शुरुआत की, मगर इसके बावजूद वो अपनी टीम के लिए खड़े रहे. उनकी पारी के दम पर ही नामीबिया की टीम 17 ओवर तक भी खेल पाई, वरना एक समय तो नामीबिया ने अपने 8 विकेट पर 13 ओवर में 46 रन के स्‍कोर पर ही गंवा दिया था. पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया ने 17 ओवर में 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. नामीबिया के दिए टारगेट को ऑस्‍ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

 

ये भी पढ़ें

EXCLUSIVE: USA vs IND मैच से पहले अमेरिकी उपकप्‍तान Aaron Jones का बड़ा बयान, बोले- पाकिस्‍तान को हराना कोई चमत्‍कार नहीं था, अब भारत...

AUS vs NAM: एडम जैम्‍पा के आगे नामीबिया 72 रन पर ढेर, डेविड वॉर्नर-ट्रेविस डेड ने 5.4 ओवर में दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को विस्‍फोटक जीत

PAK vs CAN: पाकिस्तान ने तीसरे मैच में खोला जीत का खाता, कनाडा को हराकर जिंदा रखीं सुपर-8 की उम्मीदें, मोहम्मद रिजवान बने हीरो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share