IND vs AUS : बांग्लादेश तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं... भारत से मुंह की खाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने ये क्या कह दिया?

IND vs AUS : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के सामने हारते ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने क्यों बांग्लादेश की टीम का बढ़ाया हौसला, सामने आई वजह.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

IND vs AUS मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श

IND vs AUS मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श

Story Highlights:

IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से दी मात

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया अब बांग्लादेश के भरोसे जीवित

IND vs AUS : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के सामने हारते ही ऑस्ट्रेलिया को उस टीम की याद आई. जिसने उसे सुपर-आठ में हराया था. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल में जाना है तो बांग्लादेश के सामने उसे हर हाल में अफगानिस्तान की हार चाहिए. अन्यथा ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-आठ स्टेज से बाहर हो जाएगी. इसलिए भारत की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने बांग्लादेश का हौसला बढ़ाते हुए बड़ा बयान दे डाला.


मिचेल मार्श ने बांग्लादेश का बढ़ाया हौसला

 

टीम इंडिया के सामने 206 रन के चेज में 24 रन से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने बांग्लादेश का नाम लेकर कहा,


बांग्लादेश तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं.


वहीं मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की हार और रोहित शर्मा की तूफानी पारी को लेकर आगे कहा,

 

हम पिछले 15 साल से रोहित शर्मा के मूड को देख रहे हैं कि वह अपने दिन में क्या कर सकते हैं. उन्होंने शानदार शुरुआत की और इस तरह के रन चेज में आप जितना लंबा हो सके 10 के आस-पास रन रेट को बनाए रख सकते हैं. तभी आप जीत सकते हैं. लेकिन भारत ने बहुत ही बढ़िया खेला.


बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल में जाने का मौका

 

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो सुपर-आठ स्टेज में वह अपने तीनो मैच खेल चुकी है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम एक ही मैच बांग्लादेश के सामने जीत सकी. जबकि उसे अफगानिस्तान और फिर भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा. अब अफगानिस्तान की टीम अगर अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को मात देती है तो वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चली जाएगी. जबकि बांग्लादेश की टीम अगर अफगानिस्तान को 62 या उससे अधिक रन से हराती है तो वह ऑस्ट्रेलिया को नेट रन रेट के मामले में पछाड़कर खुद भी सेमीफाइनल जा सकती है. इस लिहाज से 25 जून को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच तीन देशों के लिए काफी अहम हो चला है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : हार के बाद दर्द में डूबे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श, कहा-पिछले 15 साल से रोहित शर्मा का मूड देख रहा हूं, ईमानदारी से कहूं तो...

IND vs AUS : 92 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को लेकर इंग्लैंड के माइकल वॉन का बेबाक बयान, कहा - वर्ल्ड कप फाइनल का बदला…

WI vs SA : साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में जाने के बावजूद खुश नहीं एबी डिविलियर्स, कहा - टीम ने बेस्ट खेला ही नहीं और…

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के सामने अगर टीम इंडिया को मिलती है हार फिर भी कैसे सेमीफाइनल में बनाएगी जगह? जानिए पूरा गणित

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share