पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया. वे टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. बाबर आजम ने 43 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 44 रन की धीमी पारी खेली. लेकिन इसके जरिए वे विराट कोहली से आगे निकल गए. बाबर के नाम अब 4067 रन हो गए. भारत के पूर्व कप्तान के नाम 4038 रन हैं.
ADVERTISEMENT
बाबर ने अभी तक 120 मुकाबले खेले हैं तो कोहली ने 118. पाकिस्तान के कप्तान ने 41.08 की औसत और 129.77 की स्ट्राइक रेट से 4067 रन बनाकर टॉप पर जगह बनाई. कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर में 51.11 की औसत और 137.95 की स्ट्राइक रेट से 4038 रन हैं. बाबर और कोहली के बाद रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. भारतीय कप्तान ने अभी तक 152 मैच में 32.20 की औसत और 139.98 की स्ट्राइक रेट से 4026 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात है कि कोहली, रोहित और बाबर ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन का आंकड़ा छु पाए हैं. तीनों में ज्यादा अंतर नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप के अंत तक सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बदलता रह सकता है.
बाबर ने की धीमी बैटिंग
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के पहले मैच में बाबर अपनी टीम की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे. लेकिन उन्होंने काफी धीमी बैटिंग की. वे ओपनर के तौर पर उतरे थे और 16वें ओवर में आउट हुए. लेकिन उनकी रन बनाने की स्ट्राइक रेट 102.32 की रही. उन्होंने मैच में शादाब खान के साथ 72 रन की अहम साझेदारी की. लेकिन शादाब ने तेज खेल दिखाया और 25 गेंद में 40 रन की पारी खेली. उनकी पारी में एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे. बाबर फिफ्टी के करीब पहुंच गए थे लेकिन जसदीप सिंह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने सात विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया.
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई ने जारी किया घरेलू क्रिकेट कैलेंडर, 11 अक्टूबर से होगी रणजी ट्रॉफी, लागू होगा नया पॉइंट सिस्टम, इस टूर्नामेंट में टॉस खत्म
New York Pitch: 'ऐसी पिच भारत में होती तो...', इरफान पठान ने भारत-आयरलैंड मैच के बाद आईसीसी को लगाई झाड़, मांजरेकर भी बरसे