PAK vs CAN: बाबर आजम ने आउट होने पर पिच पर क्यों फेंका बल्ला, बोले- वह मेरा शॉट था और...

पाकिस्तान को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 18वें ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच के बाद पाकिस्तानी टीम की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान हैं.

बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान हैं.

Highlights:

बाबर आजम ने कनाडा के खिलाफ 33 रन की पारी खेली.

पाकिस्तान ने कनाडा को सात विकेट से मात दी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के लिए नतीजे के हिसाब से कनाडा से मुकाबला अच्छा रहा. इसमें उनकी टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खाता खोला. पाकिस्तान को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 18वें ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच के बाद पाकिस्तानी टीम की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं. हालांकि मैच के दौरान बाबर फिर से टीम को जीत की नैया पार कराने में नाकाम रहे. वे 33 रन बनाने के बाद आउट हो गए. वे इसके बाद काफी गुस्से में थे. उन्होंने हताशा में क्रीज पर ही बल्ला फेंक दिया.

 

बाबर को कनाडा के तेज गेंदबाज डिलन हेलिगर ने विकेट के पीछे कैच कराया. इस तरह बाबर लगातार तीसरे मुकाबले में 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए. उन्होंने आउट होने से पहले मोहम्मद रिजवान के साथ 63 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. मैच के बाद उन्होंने बल्ला फेंकने की वजह बताई. बाबर ने इस बारे में कहा,

 

मैं दूसरी बार उस तरह के शॉट पर आउट हुए. भारत के खिलाफ भी वैसे ही आउट हुआ था. यह मेरा शॉट था लेकिन कभीकभार आपको कामयाबी चाहिए होती है. मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा.

 

बाबर नेट रन रेट नहीं सुधरने पर क्या बोले

 

बाबर ने 33 रन की पारी में 33 गेंदों का सामना किया. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. बाद में मोहम्मद रिजवान (53) और उस्मान खान (2) ने मिलकर जीत की रेखा पार की. कनाडा को हराने के बाद भी पाकिस्तान अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. भारत और अमेरिका उससे ऊपर है. कनाडा के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के पास नेट रन रेट सुधारने का मौका था. इस बारे में बाबर ने कहा,

 

हां, यह हमारे दिमाग में था कि 13-14 ओवर में इस लक्ष्य को चेज करना है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो गेंद पावरप्ले में सही से बल्ले पर नहीं आ रही थी. यह दोहरे उछाल वाली विकेट था और हमें क्रीज पर सेटल होने में वक्त लगा.

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की मंथली सैलरी का खुलासा, जानिए कितना कमाते हैं बाबर-रिजवान

T20 World Cup: टीम इंडिया को होटल में नहीं मिला जिम, मेंबरशिप लेकर बाहर जाने को होना पड़ा मजबूर, रिपोर्ट में दावा

Video: पाकिस्तानी असिस्टेंट कोच खाने के सवाल पर पत्रकार से भिड़े, बोले- मैच हार गए तो जिंदगी थोड़ी खत्म हो जाएगी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share