T20 WC 2024 से पहले भारत खेलेगा सिर्फ एक अभ्यास मैच, पाकिस्तान- इंग्लैंड की नहीं होगी प्रैक्टिस, जानिए हर टीम का शेड्यूल

T20 WC 2024 Warm-up Schedule: आईसीसी ने अभ्यास मैच के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इंग्लैंड- पाकिस्तान प्रैक्टिस नहीं करेंगे जबकि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है.

Profile

Neeraj Singh

राष्ट्रगान के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा, मैच जीतने के बाद टीम के साथ शाकिब अल हसन

राष्ट्रगान के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा, मैच जीतने के बाद टीम के साथ शाकिब अल हसन

Highlights:

T20 WC 2024 Warm-up Schedule: आईसीसी ने वार्म अप शेड्यूल का ऐलान कर दिया है

T20 WC 2024 Warm-up Schedule: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को अपना वार्म अप मुकाबला खेलेगी

T20 WC 2024 Warm-up Schedule: ICC ने पुरुष T20 विश्व कप 2024 के वार्म-अप मैच शेड्यूल की घोषणा कर दी है. सोमवार, 27 मई से शनिवार, 1 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन होना है. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 से पहले 16 अभ्यास मैचों की मेजबानी करने वाले जगहों में टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, क्वींस पार्क ओवल और त्रिनिदाद और टोबैगो में ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी शामिल है. वहीं भारतीय टीम अपना पहला वार्म अप मुकाबला 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें इस वार्म अप मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि दोनों टीमों के बीच सीरीज चल रही होगी.

 

कुल 17 टीमें इन अभ्यास मैचों में हिस्सा लेंगी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है. ये टीम फ्लोरिडा में 29 से इंट्रा स्क्वॉड मुकाबला खेलेगी. ये अभ्यास मैच 20 ओवर के होंगे और इन्हें अंतर्राष्ट्रीय टी20 का दर्जा नहीं मिलेगा, जिससे टीमों को अपने 15-खिलाड़ियों वाले दल के सभी सदस्यों को मैदान में उतारने की अनुमति मिलेगी. इससे पहले टीमों को सिर्फ दो अभ्यास मैच खेलने की परमिशन होती थी.

 

गुरुवार, 30 मई को क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के मैच के लिए खुला रहेगा. टिकट 16 मई से Tickets.t20worldcup.com या नेशनल क्रिकेट सेंटर और क्वींस पार्क ओवल स्थित बॉक्स ऑफिस पर खरीदे जा सकते हैं.


आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 वार्म-अप शेड्यूल

 

सोमवार 27 मई


कनाडा बनाम नेपाल, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास 10:30 बजे
ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद और टोबैगो, 15:00 बजे
नामीबिया बनाम युगांडा, ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद और टोबैगो 19:00 बजे

 

मंगलवार 28 मई


श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा 10:30 बजे
बांग्लादेश बनाम यूएसए, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास 10:30 बजे
ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो 19:00 बजे

 

बुधवार 29 मई


दक्षिण अफ्रीका इंट्रा-स्क्वाड, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा 10:30 बजे
अफगानिस्तान बनाम ओमान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो 13:00 बजे

 

गुरुवार 30 मई


नेपाल बनाम यूएसए, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास 10:30 बजे
स्कॉटलैंड बनाम युगांडा, ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद और टोबैगो, 10:30 बजे
नीदरलैंड बनाम कनाडा, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास 15:00 बजे
नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद और टोबैगो, 15:00 बजे
वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो 19:00 बजे

 

शुक्रवार 31 मई


आयरलैंड बनाम श्रीलंका, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा 10:30 बजे
स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो 10:30 बजे

 

शनिवार 1 जून


बांग्लादेश बनाम भारत, जगह और समय का ऐलान नहीं हुआ (मैच अमेरिका में ही होगा)
 

ये भी पढ़ें:

IPL में टीमों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने के लिए अनिल कुंबले ने बताया मास्टर प्लान, कहा- 'एक दो सीटें कम हो जाएंगी'

SRH vs GT: हैदराबाद और गुजरात के बीच बारिश के चलते मैच हुआ रद्द, 4 साल बाद प्लेऑफ्स में पहुंची SRH

IPL 2024: RCB के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे एमएस धोनी, अपनी फेवरेट चीज का उठाया लुत्फ, सपोर्ट स्टाफ भी दिखे साथ, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share