IND vs AFG मुकाबले से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा को डेल स्टेन की चेतावनी, कहा- इससे बचकर रहना

IND vs AFG: डेल स्टेन ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को फजलहक फारूकी से बचकर रहना होगा. वहीं भारतीय गेंदबाजों को रहमानुल्लाह गुरबाज तंग कर सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

नेट सेशन में विराट कोहली और रोहित शर्मा

नेट सेशन में विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs AFG: डेल स्टेन ने रोहित- विराट को चेतावनी दी हैIND vs AFG: स्टेन ने कहा कि उन्हें फजलहक फारूकी से बचकर रहना होगा

साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर डेल स्टेन ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को चेतावनी दी है. स्टेन ने अफगानिस्तान मुकाबले से पहले दोनों ओपनर्स को ये चेतावनी दी. स्टेन ने कहा कि दोनों को अफगानी पेसर फजलहक फारूकी से बचकर रहना होगा. रोहित शर्मा ने तीन मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया जबकि विराट कोहली पिछले तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं और 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. ऐसे में ओपनिंग के लिहाज से टीम इंडिया के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है.

 

विराट- रोहित को चेतावनी


आईपीएल 2024 में विराट कोहली धांसू फॉर्म में थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी.ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनसे टी20 वर्ल्ड कप में ओपन करने के लिए कहा लेकिन अब तक वो फेल रहे हैं. ऐसे में स्टेन ने कहा कि फारूकी विराट और रोहित के लिए खतरा है. अफगानी पेसर धांसू फॉर्म में हैं.

 

 

 

स्टार स्पोर्ट्स पर स्टेन ने एक वीडियो में कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा सावधान रहना. फारूकी आ रहा है. बता दें कि अफगानिस्तान के लिए फारूकी बेस्ट बॉलर रहे हैं. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 4 मैचों में कुल 12 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 6.66 और इकॉनमी 5.58 की रही है. स्टेन ने गेंदबाजी के अलावा बैटर्स का भी नाम लिया और कहा कि रहमानुल्लाह गुरबाज भारतीय पेसर्स को तंग कर सकते हैं.

 

बता दें कि स्टेन ने फारूकी के खतरे के बारे में तो बताया लेकिन स्टेन ने न तो रोहित और न ही विराट का टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की सूची में नाम लिया. बल्कि उन्होंने बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. स्टेन ने कहा कि अगर टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह खतरनाक हैं और तीनों ही फॉर्मेट में ये गेंदबाज छाया हुआ है. वहीं बल्लेबाजी में मेरे नजरिए से सूर्यकुमार यादव का जवाब नहीं है. बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मुकाबला बारबाडोस में होगा. इसके बाद 22 जून को टीम बांग्लादेश से टकराएगी और फिर सबसे बड़ा मुकाबला टीम का 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

IND vs AFG, Weather Update: तूफान और बारिश के कारण क्‍या धुल जाएगा भारत- अफगानिस्‍तान का सुपर 8 मैच, जानें बारबाडोस का वेदर अपडेट

SA vs USA: साउथ अफ्रीका का T20 World Cup 2024 में सबसे बड़ा कमाल, 2009 के बाद पहली बार बना ये रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share