ENG vs NAM: नामीबिया के ओपनर के नाम सबसे अजीब रिकॉर्ड दर्ज, वर्ल्‍ड कप इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, देखते रह गए खिलाड़ी

नामीबिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 41 रन से अपना आखिरी ग्रुप मैच गंवा दिया, मगर उसके सलामी बल्‍लेबाज निकोलस डेविन ने अजीब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

इंग्‍लैंड के खिलाफ बैटिंग करते निकोलस डेविड

इंग्‍लैंड के खिलाफ बैटिंग करते निकोलस डेविड

Story Highlights:

निकोलस डेविड ने 16 गेंदों में 18 रन बनाए

नामीबिया ने 41 रन से मुकाबला गंवा दिया

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 34वें मुकाबले में नामीबिया के सलामी बल्‍लेबाज निकोलस डेविन के नाम वर्ल्‍ड कप इतिहास का सबसे अजीब रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उनके नाम दर्ज हुए इस रिकॉर्ड को मैदान पर मौजूद बाकी दूसरे खिलाड़ी देखते ही रह गए. डेविन के नाम जो रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, वो इससे पहले टी20 वर्ल्‍ड कप ही नहीं, वनडे वर्ल्‍ड कप के इतिहास में कभी नहीं देखा गया. 


बारिश बाधित इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्‍लैंड ने नामीबिया को 126 रन का टारगेट दिया था. इस टारगेट के जवाब में उतरी नामीबिया को पहला झटका छठे ओवर की आखिरी गेंद पर डेविन के रूप में लगा. वो 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. मगर नामीबिया को ये झटका इंग्‍लैंड ने नहीं दिया था, बल्कि उन्‍होंने खुद को ही ये झटका दिया था. मैदान पर गेंद को बल्‍ले से कनेक्‍ट करने के लिए संघर्ष कर रहे डेविन रिटायर्ड आउट हुए, वो 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर बिना किसी इंग्लिश गेंदबाज का शिकार बने खुद ही पवेलियन लौट गए. ताकि पावर हिटर्स  आ सके और तेजी से रन जोड़ सके.

 

डेविन के नाम कमाल का रिकॉर्ड दर्ज

 

डेविन टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं. डेविन ने पावरप्‍ले में पांच गेंदों का सामना किया और महज तीन रन ही बनाए. बारिश बाधित 10 ओवर के मुकाबले में तीन ओवर का पावरप्‍ले किया गया. उनके बल्‍ले से पहली बाउंड्री चौथे ओवर में सैम करन की गेंद पर निकली. इसके बाद उन्‍होंने अगले ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर छक्‍का लगाया और छह ओवर के बाद रिटायर्ड आउट हो गए. 

 

डेविन के रिटायर्ड आउट का फैसला सही साबित हुआ और उनके पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर डेविड विसे आए. जिन्‍होंने 12 गेंदों में अपनी 27 रन की पारी में दो छक्‍के और इतने ही चौके लगाए. हालांकि दूसरे छोर पर माइकल वान लीगेन का संघर्ष जारी रहा और वो 29 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए. नामीबिया 10 ओवर में तीन विकेट पर 84 रन ही बना पाई और 41 रन से मुकाबला गंवा दिया. 

 

ये भी पढ़ें

ENG vs NAM मैच के तुरंत बाद इस स्‍टार ने लिया संन्‍यास, T20 World Cup 2024 के बीच दो देशों के लिए खेलने वाले खिलाड़ी का बड़ा फैसला

ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत

IND vs CAN: भारत और कनाडा मैच बेनतीजा रहा, टीम इंडिया ने इस तरह खत्म किया ग्रुप स्टेज, अब कैरेबियाई द्वीपों की भरेंगे उड़ान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share