इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 34वें मुकाबले में नामीबिया के सलामी बल्लेबाज निकोलस डेविन के नाम वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे अजीब रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उनके नाम दर्ज हुए इस रिकॉर्ड को मैदान पर मौजूद बाकी दूसरे खिलाड़ी देखते ही रह गए. डेविन के नाम जो रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, वो इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं, वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं देखा गया.
ADVERTISEMENT
बारिश बाधित इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने नामीबिया को 126 रन का टारगेट दिया था. इस टारगेट के जवाब में उतरी नामीबिया को पहला झटका छठे ओवर की आखिरी गेंद पर डेविन के रूप में लगा. वो 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. मगर नामीबिया को ये झटका इंग्लैंड ने नहीं दिया था, बल्कि उन्होंने खुद को ही ये झटका दिया था. मैदान पर गेंद को बल्ले से कनेक्ट करने के लिए संघर्ष कर रहे डेविन रिटायर्ड आउट हुए, वो 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर बिना किसी इंग्लिश गेंदबाज का शिकार बने खुद ही पवेलियन लौट गए. ताकि पावर हिटर्स आ सके और तेजी से रन जोड़ सके.
डेविन के नाम कमाल का रिकॉर्ड दर्ज
डेविन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. डेविन ने पावरप्ले में पांच गेंदों का सामना किया और महज तीन रन ही बनाए. बारिश बाधित 10 ओवर के मुकाबले में तीन ओवर का पावरप्ले किया गया. उनके बल्ले से पहली बाउंड्री चौथे ओवर में सैम करन की गेंद पर निकली. इसके बाद उन्होंने अगले ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर छक्का लगाया और छह ओवर के बाद रिटायर्ड आउट हो गए.
डेविन के रिटायर्ड आउट का फैसला सही साबित हुआ और उनके पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर डेविड विसे आए. जिन्होंने 12 गेंदों में अपनी 27 रन की पारी में दो छक्के और इतने ही चौके लगाए. हालांकि दूसरे छोर पर माइकल वान लीगेन का संघर्ष जारी रहा और वो 29 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए. नामीबिया 10 ओवर में तीन विकेट पर 84 रन ही बना पाई और 41 रन से मुकाबला गंवा दिया.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT