सूर्यकुमार यादव साल 2024 की शुरुआत में फिटनेस के मसले पर परेशान थे. दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें इंजरी हो गई थी. जनवरी 2024 में उन्हें हर्निया की सर्जरी करानी पड़ी. सूर्या इन वजहों से काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और क्रिकेट के मैदान पर फिर से धूम मचा रहे हैं. आईपीएल 2024 के जरिए उन्होंने वापसी की थी. सूर्यकुमार यादव ने पिछले चार महीनों में 15 किलो के आसपास वजन घटाया है. उनकी डायटिशियन श्वेता भाटिया ने यह खुलासा किया.
ADVERTISEMENT
सूर्याा ने सर्जरी के बाद फिटनेस हासिल करने के लिए संयमित डाइट प्लान लिया. साथ ही कड़ी ट्रेनिंग भी की जिससे वजन घटाने में मदद मिली. दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्या अब पहले से बेहतर दिखाई देते हैं. उनकी डायटिशियन भाटिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,
अगर आप उन्हें देखेंगे तो वह काफी पतले और मजबूत दिखाई देते हैं. उनकी डाइट प्लान की गई थी. रिकवरी रेट और मसल गेन रेट के बीच संयोजन रखा गया ताकि रिकॉर्ड समय में इसे हासिल किया जा सके. कुल मिलाकर अभी तक 14-15 किलो वजन कम किया. सर्जरी के बाद उनका वजन थोड़ा बढ़ गया था जो कि स्वाभाविक होता है. उन्होंने जो 15 किलो वजन घटाया है उसमें से 13 किलो फैट था. यह डेक्सा मशीन से जांचा जा सकता है.
सूर्या ने कैसे कम किया वजन
बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में डेक्सा मशीन के जरिए खिलाड़ी के शरीर को जांचा जाता है. इसके जरिए पता चलता है कि शरीर में कितन फैट है और कितनी मसल्स हैं. भाटिया ने कहा कि इंजरी के बाद सूर्या के डाइट प्लान में सख्ती बरती गई क्योंकि जब सक्रियता नहीं होती है तब आप सीधे खाने की मात्रा नहीं बढ़ा सकते हैं. उस समय विटामिन सप्लीमेंट्स का ध्यान रखना होता है. भाटिया ने कहा,
वह एनसीए में थे और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर ज्यादा काम करना था ताकि उसकी वापसी अच्छी हो सके. हम रिहैब प्रोग्राम में दखल नहीं देते लेकिन हमें एनसीए के साथ रिकवरी रेट को लेकर संयोजन रखना होता है क्योंकि अगर वह धीमी है तो हम पीछे छूट रहे हैं. आपसी सहमति से यह बात तय हुई कि स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर फोकस रहेगा क्योंकि जब सीजन चालू रहता है तब क्रिकेटर्स के पास स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के लिए वक्त नहीं होता है.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: गौतम गंभीर ने पहली बार टीम इंडिया का हेड कोच बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कई लोगों ने...
कैंसर के चलते खतरे में पड़ा पैर, 18 महीने तक नहीं खेल सका क्रिकेट, अब टी20 वर्ल्ड कप में बना कप्तान, पाकिस्तानी खिलाड़ी की प्रेरणादायी कहानी
भारत को T20 World Cup जिताने वाले योद्धा कहां हो गए गायब? कोई बना पुलिसवाला तो कोई सांसद, एक को हुई जेल
ADVERTISEMENT