USA vs PAK: अमेरिका ने पाकिस्तान को धोया तो इस क्रिकेट बोर्ड ने उड़ाया मजाक, कहा- बाबर आजम की टीम का बर्गर बना दिया

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 159 रन बनाए थे. अमेरिका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 159 रन बनाए और मैच टाई करा लिया.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में अभियान हार के साथ शुरू हुआ.

पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में अभियान हार के साथ शुरू हुआ.

Story Highlights:

पाकिस्तान ने पहली बार अमेरिका का सामना किया था और यहां उसे हार मिली.

अमेरिका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहा है.

अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार खेल जारी रखते हुए 6 जून को पाकिस्तान को हरा दिया. ग्रुप ए के मुकाबले में उसने सुपर ओवर में बाजी मारी और टूर्नामेंट का सबसे बड़ा धमाका किया. इस नतीजे के बाद आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान का सरेआम मजाक बनाया. उसने सोशल मीडिया के जरिए अमेरिका को सराहा. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 159 रन बनाए थे. अमेरिका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 159 रन बनाए और मैच टाई करा लिया. सुपर ओवर में मेजबान टीम ने 18 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 13 रन पर रोक दिया.

 

पाकिस्तान की हार के बाद आइसलैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर लिखा,


अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान का बर्गर बना दिया और फ्राई कर दिया. एरॉन जोन्स की बैटिंग प्याज बनी तो सौरभ नेत्रवलकर की बॉलिंग सरसों का सॉस रही और नीतीश कुमार ने ब्रेड रॉल बनाई. मेजबान का सनसनीखेज खेल.

 

 

आइसलैंड क्रिकेट अपने मजेदार कमेंट्स के लिए जाना जाता है. वह लगातार इस तरह के चुटीले बयानों के जरिए फैंस का ध्यान खींचता रहता है. वहीं अमेरिका से हार के बाद पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप में आगे की राह मुश्किल हो गई है. उसे अब बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे. एक भी हार उसका खेल बिगाड़ सकती है. अमेरिका ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों जीतकर वह अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया है.

 

अमेरिका पहली बार खेल रहा टी20 वर्ल्ड कप

 

पाकिस्तान को अब 9 जून को भारत से खेलना है. इसके बाद उसके मैच कनाडा और आयरलैंड से रहेंगे. अमेरिका के आखिरी दो मैच भारत और आयरलैंड के साथ हैं. एक जीत उसे सुपर-8 में पहुंचा सकती है. दिलचस्प बात है कि अमेरिका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहा है. पाकिस्तान ने एक बार 2009 में यह टूर्नामेंट जीत रखा है. उसने पिछले एडिशन यानी 2022 में फाइनल भी खेला था.

 

ये भी पढे़ं

World Record: बाबर आजम ने कछुआ छाप बैटिंग के बाद भी तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
USA vs PAK: अमेरिका ने कैसे ऑरेकल इंजीनियर की मदद से पाकिस्तान को सुपर ओवर में धूल चटाई, जानिए पूरी कहानी
USA vs PAK: बाबर आजम ने शर्मनाक हार का ठीकरा इन खिलाड़ियों पर फोड़ा, बोले- ये चीजें हमें भारी पड़ गईं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share