IND vs AFG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-आठ स्टेज में टीम इंडिया का सामना पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से होगा. ये मैच 20 जून को खेला जाना है और इससे पहले ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज से हारने के बाद अफ्गानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने टीम इंडिया को रोकने का प्लान साझा कर डाला. जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि अब हमें भारत को रोकना है तो उनके सामने किफायती गेंदबाजी करनी होगी.
ADVERTISEMENT
गेंदबाजों को करना होगा ये काम
दरअसल, वेस्टइंडीज के सामने सेंट लूसिया के मैदान में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पारी के चौथे ओवर में 36 रन जबकि इसके बाद 18वें ओवर में 24 रन खर्च कर डाले. इस तरह दो ओवरों में 60 रन उठाने वाले अफगानी गेंदबाजों के बारे में जोनाथन ट्रॉट ने कहा,
अगर हम इसी एक ओवर की बढ़िया तरीके से शुरुआत नहीं करते हैं तो फिर उसे जल्द से जल्द समाप्त करने पर ध्यान देना होगा. वेस्टइंडीज के सामने दो ओवर में 60 रन लुटा डाले और यहीं से मैच का रुख पलट दया. इसके अलावा बैटिंग से भी मैं थोड़ा निराश हूं, क्योंकि हम उनके टारगेट के करीब भी नहीं पहुंच सके.
अफगानी कोच जोनाथन ट्रॉट ने आगे हवा की दिशा के बारे में बात करते हुए कहा,
हमने देखा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने हवा की दिशा का अच्छी तरीके से इस्तेमाल किया. हवा काफी तेज थी और जिस दिशा में बह रही थी. उनके खिलाड़ियों ने उसी दिशा में शॉट लगाए और गेंद आसानी से बाउंड्री पार कर रही थी. मुझे लगता है कि हम थोड़ी बेहतर गेंदबाजी करके उन्हें दूसरी तरफ हिट करने के लिए मजबूर कर सकते थे. इन्हीं सब चीजों की सीख मिली और इसका आने वाले मैच में ध्यान रखा जाएगा.
मालूम हो कि भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें सुपर-आठ में एक ही ग्रुप में शामिल हैं. जिसमें 20 जून को अफगानिस्तान की टीम भारत के सामने अपना पहला मुकाबला बारबडोस में खेलते हुए नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT