IND vs AFG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद सुपर-आठ के लिए मंच तैयार हो चुका है. जिसमें टीम इंडिया का सामना पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से होना है. इस मैच के लिए भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. टीम इंडिया अब अमेरिका से उड़ान भरकर वेस्टइंडीज के बरबाडोस पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. ऐसे में भारत के पहले सुपर-आठ मैच को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. जिस पर इरफ़ान पठान ने अपनी टीम सबके सामने रखी है.
ADVERTISEMENT
इरफ़ान पठान ने किसे दिया मौका ?
स्टार स्पोर्ट्स पर भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी. जिसमें यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को बाहर रखा. जबकि सिराज से ज्यादा वरीयता तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह को दी है. इरफ़ान ने ओपनिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को बरकरार रखा है. जबकि इसके बाद नंबर तीन पर ऋषभ पंत की खेलते नजर आएंगे.
इरफ़ान ने किया सिर्फ एक बदलाव
वहीं मध्यक्रम में इरफ़ान ने ज्यादा बदलाव नहीं किया और सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या उनकी टीम में बने हुए हैं. इरफ़ान ने वेस्टइंडीज की ड्राई पिच को देखते हुए बस एक बदलाव किया और सिराज की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया है. जिससे टीम इंडिया दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ खेलती नजर आ सकती है. जबकि तीन स्पिनर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को शामिल किया.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए इरफ़ान पठान द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT