Hardik Pandya: टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल की खराब फॉर्म, मुंबई इंडियंस की कप्तानी और फैंस का चिढ़ाना पीछे छोड़ बांग्लादेश के खिलाफ पहले वॉर्म अप मुकाबले में कमाल कर दिया है. इस बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली जिसे देख पुराने पंड्या की याद आ गई. हार्दिक ने 23 गेंद पर नाबाद 40 रन ठोके. पंड्या की बदौलत टीम इंडिया 5 विकेट गंवा 182 रन बनाने में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
ADVERTISEMENT
पंड्या ने दिखाया अपने बल्ले का टैलेंट
शिवम दुबे जहां मिडिल ऑर्डर में संघर्ष कर रहे थे. वहीं दूसरे छोर से पंड्या अपने बल्ले से लगातार बड़े शॉट्स लगा रहे थे. पंड्या ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 40 रन बनाए. इस तरह भारत ने 186 रन का टारगेट दिया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब जाकर पंड्या को टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया है. वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ ही पंड्या गेंद रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
आईपीएल की बुरी यादों को पीछे छोड़ चुके हैं पंड्या
चोट के बाद पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की और मुंबई के कप्तान के तौर पर कमाल दिखाना शुरू किया. लेकिन पंड्या इस दौरान बुरी तरह फ्लॉप रहे. पंड्या को फैंस के भी गुस्से का शिकार होना पड़ा. पंड्या जब जब मैदान पर उतर रहे थे उन्हें फैंस ट्रोल कर रहे थे. पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही. आईपीएल पाइंट्स टेबल में अंत में मुंबई की टीम ने 14 मुकाबलों में सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल की.
हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी में अलग रंग में नजर आ रहे थे. पंड्या ने स्पिनर्स को खूब अटैक किया और अलग अलग तरह के शॉट्स खेले. पंड्या ने फाइनल ओवर में भी बल्ले से हुंकार भरी और टीम के स्कोर को 182 रन तक पहुंचा दिया. बता दें कि पंड्या ने भी अपनी आखिरी टी20 पारी विदेशी जमीन पर ही खेली थी. इस बल्लेबाज ने एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ ये पारी खेली थी. पंड्या ने उस मैच में 33 गेंद पर 63 रन ठोके थे. ऐसे में वॉर्म अप मुकाबले में धमाका करने के बाद एक बात तो साफ है कि पंड्या को ढेर सारा आत्मविश्वास हासिल हुआ है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT