टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गयाना में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में मेन इन ब्लू ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन किया है और विजयी रही है. टीम इंडिया इस मैच में साल 2022 सेमीफाइनल हार का बदला लेना चाहेगी. भारतीय टीम 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमा नहीं पाई है. ऐसे में देखना होगा कि क्या राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया इस सूखे को खत्म कर पाएगी.
ADVERTISEMENT
सहवाग ने लगाई गुहार
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अपनी कोचिंग से विराम ले लेंगे. ऐसे में हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा एंड कंपनी से स्पेशल गुहार लगाई है. सहवाग ने टीम इंडिया से हर हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने को कहा. सहवाग ने कहा कि ये टीम साल 2011 का वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है और उस दौरान सभी ने सचिन के लिए ऐसा किया था.
सहवाग ने कहा कि हमने साल 2011 वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए खेला था. ऐसे में ये टी20 वर्ल्ड कप राहुल द्रविड़ के लिए होना चाहिए. खासकर एक कोच के तौर पर. अगर वो वर्ल्ड कप जीतते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप विजेता का मेडल मिलेगा जो उन्हें प्लेयर के तौर पर नहीं मिला था.
रोहित शर्मा की तारीफ की
सहवाग ने बताया मैंने इससे बेहतरीन मनोरंजक वर्ल्ड कप नहीं देखा. रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि वो सिर्फ पहले 6 ओवरों तक ही क्रीज पर रहेंगे लेकिन वो उन्होंने पावरप्ले के बाद भी बल्लेबाजी की और आपने देखा कि उन्होंने किया किया. उन्होंने हमारे दिल खुश कर दिए. और आपको क्या चाहिए.
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. अब सिर्फ एक पोजिशन और खाली है जिसे या तो टीम इंडिया या फिर इंग्लैंड की टीम भरेगी. भारत- इंग्लैंड मुकाबले में अगर बारिश होती है और मैच धुलता है तो भारत की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT