T20 World cup 2024 IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में 119 रन ही बना सके थे. जिसके बाद जीत की राह मुश्किल नजर आ रही थी. टीवी पर भी भारतीय टीम के लिए जीत के चांस को 8 पर्सेंट ही बताया जा रहा था. हालांकि दूसरी पारी में अच्छे प्रर्दशन के साथ टीम इंडिया ने कमबैक करते हुए जीत के आसार को 8 से 100 पर्सेंट तक पहुंचा दिया. मुकाबले के बाद ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट डाला. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि आखिर कैसे खुद पर भरोसे के दम पर भारतीय टीम ने बाजी मारी.
ADVERTISEMENT
जीत का भरोसा
पाकिस्तान के खिलाफ जब टीम इंडिया ने पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 119 रन लगाए तो जीत की राह मुश्किल नजर आ रही थी. फैंस निराश थे और टीवी पर भी भारतीय टीम के लिए जीत के चांस को 8 पर्सेंट ही बताया जा रहा था. लेकिन खुद पर भरोसा और धारदार गेंदबाजी के दमपर टीम इंडिया ने इस मैच में कमबैक किया. मैच के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया पर 6 तस्वीरें शेयर की. इनमें उनकी बल्लेबाजी और टीम इंडिया की जश्न के साथ-साथ वह तस्वीर भी थी जिसमें भारतीय टीम के लिए जीत के चांस को 8 पर्सेंट बताया जा रहा था. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिया, वह शब्द था 'B.E.L.E.I.V.E'.
अकेले लड़े पंत
इस मैच में टीम इंडिया का स्कोर 119 तक पहुंचाने में ऋषभ पंत का सबसे बड़ा योगदान था. पंत ने 31 गेंद पर 42 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 135.48 की स्ट्राइट रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके भी लगाए. अक्षर पटेल ने 20 और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका. विराट कोहली (4 रन) और सूर्यकुमार यादव (7 रन) जैसे बड़े नाम भी सस्ते में आउट हो गए.
पाकिस्तानी टीम ने 120 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बाबर आजम के रूप में अपना पहला विकेट 26 रन पर ही खो दिया. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी के सामने वह 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सके. बुमराह ने 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 24 रन देकर 2 विकेट निकाले. इनके अलावा अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने भी एक-एक विकेट चटकाए. पाकिस्तानी टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान (31 रन) को छोड़कर कोई भी दूसरा बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका. टीम इंडिया अब 2 मैचों में 2 जीत के बाद ग्रुप ए में टॉप पर है.
ये भी पढ़ें :-