T20 WC 2024 IND vs PAK: टीम इंडिया के खिलाफ आखिर क्यों हर हाल में बाबर आजम की पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी?

T20 WC 2024 IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी के खिलाफ न्यूयॉर्क में हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है. एक और हार के बाद पाकिस्तान के लिए हालात बद से बदतर हो जाएंगे. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

Story Highlights:

T20 WC 2024 IND vs PAK: 9 जून को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

T20 WC 2024 IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी

T20 WC 2024 IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है. यह मुकाबला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह ग्रुप स्टेज का दूसरा मुकाबला है. लेकिन इन दोनों टीमों के हालात बिल्कुल अलग हैं. एक ओर जहां भारतीय टीम पाकिस्तान को पीटकर अपनी पोजिशन को और मजबूत करना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तानी टीम अपनी उम्मीद बचाने की जंग में उतरेगी. बाबर आजम की पाकिस्तान के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी के खिलाफ न्यूयॉर्क में हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है. एक और हार के बाद पाकिस्तान के लिए हालात बद से बदतर हो जाएंगे.

 

पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज में कुल 20 टीमें हैं. इन 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है. इन चारों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जाएंगी. भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए का हिस्सा हैं. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी थी. जबकि पाकिस्तानी टीम यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर के रोमांच में हार गई थी. ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में यूएसए अपने पहले 2 मैच जीतकर टॉप पर है. एक और जीत के बाद सुपर 8 की उनकी दावेदारी मजबूत हो जाएगी. वहीं 9 जून को अगर भारत भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत जाता है तो उसके लिए सुपर-8 की राह मुश्किल नहीं होने वाली. लेकिन इन सब के बीच पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार के बाद अपने बचे हुए दोनों मैच जीत कर नेट रनरेट पर भी ध्यान देना होगा. फिलहाल पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. एक और हार के बाद टूर्नामेंट में उनकी किस्मत दूसरी टीमों के हाथों में होगी.

 

टीम इंडिया के बाद पाकिस्तान को अगले दो मुकाबले आयरलैंड और कनाडा के खिलाफ खेलने हैं. इन दोनों मैचों में जीत के बाद पाकिस्तान अधिकतम 4 अंकों तक पहुंच सकता है. ऐसे में उन्हें दुआ करनी होगी कि यूएसए अपने अगले दोनों मैच हार जाए. साथ ही नेट रन रेट पर भी उन्हें ध्यान देना होगा जो कि फिलहाल 00.00 है. वैसे अगर पाकिस्तान आने वाले 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेता है तो वह सीधा सुपर-8 में जगह बना लेगा.

 

भारत का पलड़ा भारी

 

टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों के इतिहास पर अगर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है. टी20 में भारत और पाकिस्तान की टीमें बेहद कम मौकों पर ही एक दूसरे के खिलाफ उतरी हैं. इनमें टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ साल 2012 की एक तीन मैचों की सीरीज और एशिया शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में दोनों टीमों के बीच पहली बार टी20 मैच खेला गया था. जहां पर भारतीय टीम ने बॉल आउट में बाजी मारी थी. टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें 12 बार भिड़ चुकी हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 9 बार जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने इस दौरान 3 मैच जीते हैं. इन 12 मैचों में से 7 में भारत ने न्यूट्रल वेन्यू पर बाजी मारी है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मैच खेले गए हैं. इनमें से 6 में भारत और 1 में पाकिस्तान ने बाजी मारी है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2023 के दौरान जसप्रीत बुमराह के बेटे को शाहीन अफरीदी ने गिफ्ट में क्या दिया था? पत्नी संजना गणेशन ने अब किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीम में क्या-क्या होंगे बदलाव, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की Playing XI

T20 World Cup 2024 : IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दो चेतावनी, कहा - कोहली ने ओपनिंग की तो…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share