IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होना है. भारतीय टीम ने पिछले 10 साल में कई बार नॉकआउट में जगह बनाई है. लेकिन इस दौरान वह नॉकआउट के सिर्फ चार मुकाबले ही जीत पाए हैं. साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी, साल 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली थी. गौर करने वाली बात यह है कि इन मैचों में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था. लेकिन नॉकआउट के जिन चार मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी, उनमें हिटमैन ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी. यही वजह है कि रोहित शर्मा का बल्ला नॉकआउट में टीम इंडिया के लिए जीत की गारंटी बन गया है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा बने जीत की गारंटी
पिछले 10 साल में टीम इंडिया के नॉकआउट रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें तो उसने साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल जीत दर्ज की है. उस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंद पर 137 रन बनाए थे. वहीं 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भी भारत ने बांग्लादेश को मात दी थी. उस मैच में रोहित शर्मा ने 119 गेंद पर 123 रन ठोके थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में भी भारत को जीत मिली थी. उस मैच में रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. फिर उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भी भारत के लिए उन्होंने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए.
फाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ रोहित शर्मा दमदार फॉर्म में हैं. अमेरिका और वेस्ट इंडीज के मुकाबलों को मिलाकर रोहित शर्मा ने सात मैचों में 248 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का औसत 41.33 और स्ट्राइक रेट 155.97 का रहा है. खास बात यह है कि हिटमैन ने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं. रोहित को फाइनल में बड़ी पारी खेलने के लिए विराट कोहली का भी साथ चाहिए होगा. विराट फिलहाल तो इस टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. लेकिन वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और सभी को उनसे एक बड़ी पारी की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT