अर्शदीप सिंह की खौफनाक गेंदबाजी के दम पर भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. अर्शदीप ने नौ रन पर चार विकेट लेकर कमाल कर दिया. वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को भी हैट्रिक से रोक दिया. दरअसल पिछले दो मैचों में बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, मगर भारत के तीसरे मैच में अर्शदीप सिंह बाजी मार ले गए, मगर उनकी इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ बुमराह का ही रहा.
ADVERTISEMENT
जीत के बाद अर्शदीप ने खुद इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बुमराह ने ही उनकी मदद की थी. बुमराह ने उन्हें यॉर्कर के इस्तेमाल के लिए कहा, ताकि बल्लेबाजों को चौंकाया जा सके. अर्शदीप सिंह ने जीत के बाद कहा कि टीम ने उनका बहुत साथ दिया. पिछले दो मैचों में रन लुटाने के बावजूद टीम ने उन पर भरोसा बनाए रखा. भारतीय गेंदबाज ने कहा-
प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. पिछले दो मैचों में मैंने बहुत ज़्यादा रन दिए, लेकिन टीम ने मेरा साथ दिया. विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है, हमें सीम मूवमेंट मिला, इसलिए हमें सही लेंथ पर गेंद फेंकनी थी और पिच से मदद लेनी थी. यहां आप डेथ ओवरों में विकेट का ज़्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं. बुमराह ने मुझे बताया कि यॉर्कर के इस्तेमाल से बल्लेबाजों को चौंकाया जा सकता है. सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, अगले चरण में भी ऐसा ही करने की उम्मीद है.
अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी ने अमेरिका को 8 विकेट पर 110 रन पर रोक दिया था. 111 रन के टारगेट को भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में नॉटआउट 50 रन और शिवम दुबे ने 35 गेंदों में 31 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-