IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है. ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया था. पहले 3 मैच में जीत दर्ज करने के बाद कनाडा के खिलाफ आखिरी मुकाबला रद्द रहा था. भारतीय टीम ग्रुप ए में 7 अंकों के साथ टॉप पर थी. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखकर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल में सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग भारतीय टीम के फैन हो गए हैं. फ्लेमिंग ने टीम इंडिया के सेलेक्शन की तरीफ की है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सेलेक्शन फाइनल खेलने के लिए हुआ हैं.
ADVERTISEMENT
फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में अपना दबदबा बना कर रखा था. रोहित एंड कंपनी ने बिना कोई मैच हारे 7 अंकों के साथ टेबल टॉपर की तरह क्वालीफॉई किया था. लेकिन टीम इंडिया के सेलेक्शन के बाद स्क्वॉड को लेकर कई सारे सवाल उठाए जा रहे थे. ग्रुप स्टेज के दौरान भी कोहली को फिर से नंबर 3 और शिवम की जगह संजू को खिलाने की बात कही जा रही थी. लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग भारतीय टीम और उसके सेलेक्शन के फैन हो गए हैं. वह भारतीय खेमे में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं देखना चाहते. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत में कहा,
'यह एक ऐसी टीम है जिसे कुछ मायनों में फाइनल के लिए चुना गया है, मेरे विचार से, यह एक ऐसी टीम है जिसमें स्पिनर हैं जो हावी हो सकते हैं, इसमें ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्पिन पर हावी हो सकते हैं और हमने देखा है कि वेस्टइंडीज में स्पिन ने काफी बड़ी भूमिका निभाई है. इसलिए, मुझे लगता है कि उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया है और उनके पास काफी समझदारी भरा दृष्टिकोण है. हम इसी तरह से अब महत्वपूर्ण खेल खेलना चाहते हैं, उम्मीद है कि सेमीफाइनल और फाइनल में भी ऐसा ही होगा.'
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबले टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज में खेलने हैं. जहां पर 20 जून को भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान के साथ होना है. 22 जून को बांग्लादेश और 24 जून को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. सुपर में 8 अच्छा खेलने के बाद ही 27 जून को होने वाले सेमीफाइनल और फिर 29 जून को होने वाले फाइनल के रास्ते खुलेंगे.
ये भी पढ़ें
Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी
WI vs AFG: अफगानिस्तान को कूटने के बाद निकोलस पूरन का दर्द आया सामने, मैच के बाद बताया किस बात का रह गया मलाल
ADVERTISEMENT