भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की आधिकारिक जर्सी जारी हो गई है. नीले और केसरिया रंग से इसे तैयार किया गया है. साथ ही इसमें तिरंगे का भी इस्तेमाल हुआ है. टीम इंडिया के आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर एडिडास ने इसे तैयार किया है. भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 5 जून को अपना पहला मैच खेलेगा जो आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में होगा. टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है जिसमें पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा भी है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाएगा. टीम इंडिया के लिए जो नई जर्सी तैयार हुई है उसमें कंधे और बाजू पर केसरिया रंग रखा गया है जबकि सामने और पीछे की तरफ नीला रंग है. जर्सी में पीछे की तरफ सबसे नीचे वाली पट्टी और दोनों तरफ केसरिया रंग की पट्टी रहेगी. कॉलर वाली जगह पर तिरंगे के तीनों रंग केसरिया, सफेद और हरा इस्तेमाल किया गया है. जर्सी का गला वी शेप में रखा गया है.
एडिडास ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर जर्सी का खुलासा किया. इस वीडियो में रोहित के साथ रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव नज़र आते हैं. एडिडास ने वीडियो के साथ लिखा है, 'एक जर्सी, एक देश.'
भारत का कैसा रहा है टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी. इंग्लैंड के खिलाफ हार की वजह से उसका सफर खत्म हो गया था. तब भी रोहित शर्मा कप्तान थे. वे दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा है. इसका आगाज 2 जून को होगा और फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने एक बार 2007 में यह खिताब जीता है. इसके अलावा एक बार 2014 में फाइनल खेला है.
भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
भारत का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल
दिन | मैच | समय |
बुधवार, 5 जून | भारत vs आयरलैंड | 7.30 PM |
रविवार, 9 जून | भारत vs पाकिस्तान | 8.00 PM |
बुधवार, 12 जून | भारत vs अमेरिका | 8.00 PM |
शनिवार, 15 जून | भारत vs कनाडा | 8.00 PM |
ये भी पढ़ें
Uganda T20 World Cup Squad: जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने वाले देश की स्क्वॉड का ऐलान, पुजारा के साथी और 43 साल के खिलाड़ी को मिली जगह
T20 World Cup 2024, IND vs PAK : विराट कोहली के लिए अभी से जाल बुन रहा पाकिस्तान, बाबर आजम ने कहा - उनके खिलाफ प्लानिंग...
CSK-RCB के सितारे को IPL 2024 में नहीं मिला मौका तो जताई खुशी, बॉलर्स के कत्लेआम पर कहा- विकेट का क्या मतलब जब…