टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 रन से बाजी मारी थी. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका इस मैच को बड़े आरान से जीत जाएगा. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच का रुख पलट दिया. हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बेहद निराश हो गए थे. इस निराशा को खत्म करने के लिए टीम इंडिया के फैंस ने साउथ अफ्रीका के लिए ताली बजाई और उनका उत्साह बढ़ाया. सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो काफी वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
भारतीय फैंस ने जीता दिल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम हार के बाद उदास थी. टीम बस में जाते वक्त खिलाड़ियों के चेहरे और बॉडी लैंग्वेज से यह उदासी साफ दिख रही थी. लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था. यही वजह है कि भारतीय फैंस ने भी जोरदार ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया. भारतीय फैंस ने अफ्रीकी खिलाड़ियों से कहा, 'शाबास साउथ अफ्रीका, शाबास साउथ अफ्रीका, वी लव यू'. अब सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
बात अगर फाइनल मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. 34 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली (76 रन), अक्षर पटेल (47 रन) और शिवम दुबे (27 रन) की पारी के दमपर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 का टारगेट रखा था. जवाब में अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. यह पहला मौका था जब किसी टीम ने बिना कोई मैच हारे इस खिताब को अपने नाम किया. इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आखिरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में बाजी मारी थी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT