Kane Williamson Retirement : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से पाकिस्तान के साथ-साथ न्यूजीलैंड की टीम भी हारकर बाहर हो चुकी है. न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने जहां पहले ही अपने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप का ऐलान कर दिया था और अब वह इस टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे. वहीं बोल्ट के अलावा न्यूजीलैंड की कप्तानी करने वाले केन विलियमसन भी क्या अब टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इस पर विलियमसन ने खुद बड़ी अपडेट दे डाली.
ADVERTISEMENT
केन विलियमसन ने क्या कहा ?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-सी में आखिरी मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ न्यूजीलैंड ने खेला और 46 गेंद पहले सात विकेट से आसान जीत दर्ज की. लेकिन चार मैचों में दो जीत और दो हार से न्यूजीलैंड की टीम सुपर-आठ में जगह नहीं बना सकी. इसके बाद 33 साल के हो चुके केन विलियमसन से जब उनके टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
मुझे इसके बारे में नहीं पता और अभी आने वाली सीरीज में थोड़ा समय बाकी है. इसलिए अभी तो टीम के रूप में ये संगठित होने का समय है. हमारे पास अगले साल तक रेड बॉल क्रिकेट है. इसलिए कुछ अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में वापस आने का समय है और देखते हैं कि चीजें कहां तक पहुंचती हैं.
केन विलियमसन का प्रदर्शन
केन विलियमसन की बात करें तो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अगर वह संन्यास नहीं लेते हैं तो उन्हें इसके लिए मजबूर भी होना पड़ सकता है. क्योंकि विलियमसन पिछले कई टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन उनके अंडर टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. विलियमसन की बल्लेबाजी भी अब टी20 क्रिकेट के लिए आधुनिक फॉर्मेट में फिट नहीं बैठती है और वह ज्यादातर एंकर का रोल अदा करते नजर आए हैं. न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन अभी तक 93 टी20 अंतरराष्टीय मैचों में 2575 रन बना चुके हैं और उनका 123.08 का स्ट्राइक रेट रहा है.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया
Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी
ADVERTISEMENT