T20 World Cup 2024 : 'विराट कोहली नहीं तो रोहित शर्मा छोड़े ओपनिंग', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सुपर-आठ के लिए टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

T20 World Cup 2024 :  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर आठ स्टेज के लिए विराट या रोहित में किसी एक को छोड़ देनी चाहिए ओपनिंग, इंग्लैंड के माइकल वॉन ने क्यों कह ऐसा.

Profile

SportsTak

पाकिस्तान के सामने आउट होने के बाद विराट कोहली

पाकिस्तान के सामने आउट होने के बाद विराट कोहली

Highlights:

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया ने सुपर-आठ में बनाई जगह

T20 World Cup 2024 : भारत और अफगानिस्तान के बीच 20 जून को होगा मुकाबला

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका में होने वाले सभी मैचों  के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज की उड़ान भरने के लिए तैयार है. भारत और कनाडा के बीच ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला रद्द हो गया. जिससे टीम इंडिया बिना हारे अब सुपर-आठ में जगह बना चुकी है. जहां पर उसका मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान से होना है. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया को बड़ी नसीहत दे डाली.

 

माइकल वॉन ने क्या कहा ?

 

विराट कोहली और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकबज से कहा,

 

सबसे पहली बात तो आई लव यशस्वी जायसवाल, मैं चाहता हूं कि वह ओपनिंग करें. इसके लिए विराट कोहली या फिर रोहित शर्मा कोई भी नबर तीन पर आकर बल्लेबाजी कर सकता है. जिससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. शिवम दुबे को नंबर पांच पर होना चाहिए और कैरेबियाई धरती पर ऋषभ पंत भी काफी हम होने वाले हैं.

 


माइकल वॉन ने ऋषभ पंत को नंबर तीन पर भेजे जाने आईडिया की तारीफ़ करते हुए कहा,

 

मुझे उनका ये फैक्ट पसंद आया कि वह टॉप आर्डर में लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज के साथ गए. मेरे ख्याल से पिछले कुछ सालों में टीम में लेफ्ट हैंड बल्लेबाज की कमी भारत को काफी खली है. इसलिए मैं उनके प्लान को समझ सकता हूं. लेकिन फिर भी मैं यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग में देखना चाहता हूं.


 

ओपनिंग में अभी तक फ्लॉप रहे कोहली 

 

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसके लिए अभी तक तीनो मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ओपनिग करने आए हैं. हालांकि कोहली कुछ ख़ास नहीं कर सके और तीन मैचों में सिर्फ पांच रन ही बना सके हैं. जबकि चार रन की पारी बेस्ट रही है. जबकि रोहित शर्मा पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ ही सबसे अधिक 52 रन बना सके थे. इसके बाद 13 और तीन रन की ही पारी खेल सके थे. अब देखना होगा कि भारत सुपर-आठ में अपनी ओपनिंग में बदलाव करता है या नहीं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup: इंग्लैंड 2 मैच जीतकर भी सुपर-8 में B1 और टॉप करने वाला ऑस्ट्रेलिया B2 कैसे, जानिए क्या था फॉर्मूला

T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, अमेरिका समेत इन टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए टक्‍कर, जानें सुपर 8 का पूरा शेड्यूल
Fun-Out : MS Dhoni Funny statement उधर गर्लफ्रेंड नहीं है, ताली बजाने नहीं रखा है...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share