पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले 18 सदस्यीय टी20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. ये टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी और इस सीरीज के बीच में ही इन 18 में से 15 प्लेयर्स को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा. पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से 10 से 14 मई के बीच आयरलैंड और फिर 22 से 30 मई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान ने अभी तक अपने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है, मगर फाइनल 15 प्लेयर्स 22 मई को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के बाद चुने जाएंगे. 18 सदस्यीय इस स्क्वॉड को घटाकर 15 का कर दिया जाएगा, जो अगले महीने जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे.
स्क्वॉड में बड़े बदलाव
पाकिस्तान की नेशनल सेलेक्शन कमिटी ने न्यूजीलैंड का सामना करने वाले स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं. हारिफ रऊफ समेत तीन प्लेयर्स को वापसी का मौका दिया है. रऊफ के अलावा ऑलराउंडर हसन अली और सलमान अली की वापसी हुई है. वहीं स्पिनर उसामा मीर और तेज गेंदबाज जमान खान को मौका नहीं दिया गया है.
पाकिस्तान का स्क्वॉड:
बाबर आजम ,अबरार अहमद ,आजम खान, फखर जमां, हारिस रउफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम आयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | जगह |
10 मई | पहला टी20 | डबलिन |
12 मई | दूसरा टी20 | डबलिन |
13 मई | तीसरा टी20 | डबलिन |
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | जगह |
22 मई | पहला टी20 | लीड्स |
25 मई | दूसरा टी20 | बर्मिंघम |
28 मई | तीसरा टी20 | कार्डिफ |
30 मई | चौथा टी20 | द ओवल |
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT