हारिस रऊफ को पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सलमान बट्ट ने जमकर सुनाया, कहा - 'गेंद करता है और सिर पकड़ के बैठ जाता है'

T20 World Cup 2024 :  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम को अमेरिका के सामने बुरी तरह हार मिली तो उनके तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को सलमान बट्ट ने जमकर सुनाया.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक मैच के दौरान हारिस राउफ

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक मैच के दौरान हारिस राउफ

Story Highlights:

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान को अमेरिका के सामने मिली हार

T20 World Cup 2024 : हारिस रऊफ ने 4 ओवर में लुटाये 37 रन और लिया एक विकेट

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का आगाज बुरे सपने की तरह रहा और उसे पहले ही मुकाबले में अमेरिका के सामने हार से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम पर जहां चारों तरफ सवाल उठ रहे हैं. वहीं उनकी टीम के खिलाड़ियों पर भी निशाना साधा जा रहा है. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने हारिस रऊफ को जमकर सुनाया.


हारिस रऊफ अभी भी बच्चा है

 

पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अमेरिका के सामने चार ओवर के स्पेल में 37 रन लुटाये और एक विकेट ही हासिल कर सके. हारिस के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के स्पोर्ट्स शो क्रिकेट बैठक में सलमान बट्ट ने कहा,

 

हारिस की पिटाई होना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि ये वो बच्चा है, जो अपनी फील्ड देखता ही नहीं है कि उसे उस हिसाब से भी गेंदबाजी करनी है. यानि अमेरिका के सामने उसकी आखिरी बॉल पर मिड ऑफ ऊपर था और उसने ऑफ स्टंप पर ही फुल बॉल कर दी. जिससे अमेरिकी बल्लेबाज ने आसानी से चौका मार दिया. आपने देखा होगा कि कप्तान ने उस बॉल के लिए उसपर कितना चिलाया. यानि क्रिकेट की बेसिक चीजों का उसे ज्ञान नहीं है. उसका अजीब स्टाइल है, गेंद करता है और सिर पर हाथ रखकर बैठ जाता है. जैसे उसके शेयर का नुकसान हो गया या फिर उसकी कौई चीज चोरी हो गई है.

 


सलमान बट्ट ने आगे कहा,

 

मुझे नहीं पता कि हारिस इन सब चीजों से क्या दिखाना चाहता है. ये ऐसा है कि आप सीखना चाहते नहीं है और फिर प्रेस कांफ्रेंस में आकर कहेंगे कि हम सीख रहे हैं. ये सब बहुत ही ज्यादा अनप्रोफेशनल चीजे हैं. असली बात ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट में कॉमन सेंस, गेम अवेयरनेस, और स्ट्रीट स्मार्टनेस की कमी है. इसके अलावा फील्डिंग भी इतने घटिया स्तर की रही कि समझ में नहीं आ रह है, किस-किस चीज की बात की जाए. ये मैच गलतियों से भरा हुआ है.

 


पाकिस्तान पर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा 


वहीं पाकिस्तान टीम की बात करें तो अमेरिका से हारने के बाद अब उस पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान की टीम को अगला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से नौ जून को न्यूयॉर्क के मैदान में खेलना है. जबकि इसके बाद उसे आयरलैंड और कनाडा का भी सामना करना है. पाकिस्तान को अब सुपर-आठ में जाना है तो तीनों मैच जीतने होंगे जबकि दो मैच जीतती है तो अमेरिका की बाकी दो मैचों में हार की दुआ करनी होगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024: अमेरिका के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्‍तान को मिली 'सजा', बाबर आजम की टीम का शाही भोज टला

Haris Rauf Ball Tampering: पाकिस्‍तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने बॉल टेंपरिंग की? ऐतिहासिक जीत के बाद अमेरिकी क्रिकेटर का सनसनीखेज आरोप, ICC से की जांच की मांग

IND vs Pak मैच को लेकर हार्दिक पंड्या की फैंस से स्‍पेशल गुजारिश, कहा- सांस को रोक लो, इतिहास बनने जा रहा है, ये जंग...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share