T20 World Cup 2024, Pakistan : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम जैसे ही ग्रुप स्टेज से बाहर हुई. उसके बाद फैंस सहित तमाम दिग्गजों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर निशाना साधा और सभी ने जमकर भड़ास निकाली. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने ऐसी बात कह दी कि बाबर आजम की टीम को काफी शर्मिंदा होना पड़ा है.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद हफीज ने क्या कहा ?
दरअसल, 17 जून को बकरीद का त्यौहार है, जिसमें बकरे या फिर किसी जानवर की कुर्बानी दी जाती है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई तो मोहम्मद हफीज ने एक्स हैंडल पर जो ट्वीट किया उसे इसी बात से जोड़कर देखा जा रह है. हफीज ने लिखा,
कुर्बानी के जानवर हाजिर हो... और उसके बाद उन्होंने जानवर के इमोजी का इस्तेमाल किया.
हफीज का ट्वीट हुआ वायरल
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज के इसी ट्वीट से सोशल मीडिया में हंगामा मच गया और तमाम फैंस ने उनके साथ मिलकर पाकिस्तान टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. बाबर आजम की कप्तानी में पिछले 2022 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल हारने वाली पाकिस्तान टीम को पहली बार ग्रुप स्टेज से हारकर बाहर हना पड़ा.
इस तरह पाकिस्तान हुआ बाहर
पाकिस्तान के सुपर-आठ में जाने की उम्मीदें अमेरिका और आयरलैंड के मैच पर टिकी हुईं थी. लेकिन जैसे ही अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच मुकाबला बारिश और खराब आउटफील्ड के चलते रद्द हुआ. उसके बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. पाकिस्तान को अमेरिका और भारत से लगातार दो मैचों में हार मिली और इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा है. अब पाकिस्तान की टीम कनाड के खिलाफ जीत के बाद आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, जो कि महज औपचारिकता बचा है और इसके बाद उनकी टीम अपने देश के लिए अमेरिका से ही रवाना हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT