T20 WC, Team India : रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया से बाहर रखने पर भड़के अंबाती रायुडू, कहा - इन्स्टाग्राम किंग होने से किसी को...

T20 WC, Team India : टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में जैसे ही रिंकू सिंह को रिजर्व में रखा गया, उसके बाद से तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया में उनके लिए जंग छेड़ दी है.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

टीम इंडिया के एक टी20 मैच के दौरान शॉट खेलते रिंकू सिंह

टीम इंडिया के एक टी20 मैच के दौरान शॉट खेलते रिंकू सिंह

Story Highlights:

T20 WC, Team India : टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया का हुआ ऐलान

T20 WC, Team India : रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में मिली जगह

T20 WC, Team India : टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया का ऐलान जैसे ही हुआ, उसी पल से रिंकू सिंह का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम इंडिया से बाहर करके उन्हने रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा है. जिसके चलते टीम इंडिया के चयन से तमाम दिग्गज सहित अंबाती रायुडू भी खफा दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना डाली.

 

अंबाती रायुडू ने क्या कहा ?


रिंकू सिंह के समर्थन में अंबाती रायुडू ने एक्स हैंडल पर लिखा,

 

रिंकू का बाहर होना स्पष्ट तौरपर दर्शाता है कि भावनाओं से ज्यादा आकड़ों पर ध्यान दिया जा रहा है. जितने भी भारतीय खिलाड़ी चयननित हुए हैं, उनमें से जडेजा को छोड़कर कौन सा खिलाड़ी है, जो पिछले दो सालों में टी20 क्रिकेट में 16वें और 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आया और उसने दमदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके मैच जिताया है. उसका बाहर होना काफी खलने वाला है. क्वांटिटी से पहले क्वालिटी आनी चाहिए और सबसे अहम बात ये है कि क्रिकेटिंग एबिलिटी के आगे इन्स्टाग्राम पर वह खिलाड़ी कितना फेमस है या नहीं इससे मतलब नहीं होना चाहिए.

 

 

रिंकू की जगह शिवम दुबे को मिला मौका 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो केकेआर के लिए आईपीएल 2024 सीजन खेलने वाले रिंकू सिंह के साथ शुभमन गिल को भी रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. जबकि शिवम दुबे को 15 खिलाड़ियों में बतौर बल्लेबाज वरीयता दी गई है. जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन में बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं और अभी अक 9 मैचों में 26 छक्कों के साथ 350 रन बना चुके हैं. जबकि रिंकू सिंह का आईपीएल सीजन कुछ ख़ास नहीं जा रहा है और वह अभी तक 9 मैचों में सिर्फ 123 रन ही बना सके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

केएल राहुल ने ऋषभ पंत को किया रिप्‍लेस, भारत की वर्ल्‍ड कप टीम के ऐलान के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान को लगा झटका

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज से आई अच्छी खबर, मैच में इस आफत से मिला छुटकारा

टीम इंडिया के सेलेक्शन में गड़बड़ी, जिसको लेना है उसका IPL का प्रदर्शन देखो जिसे नहीं लेना उसके लिए आईपीएल का कोई मतलब नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share