रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को दी खुली चुनौती, ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद सेमीफाइनल के गेमप्लान का कर दिया खुलासा

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को गयाना में खेला जाएगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें भिड़ी थीं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचा है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचा है.

Story Highlights:

भारत ने सुपर-8 में जबरदस्त खेल दिखाते हुए तीनों मैच जीते हैं.

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला है.

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. उसने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 में हराकर अंतिम-चार का टिकट कटाया. अब सेमीफाइनल में भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती होगी जो अभी डिफेंडिंग चैंपियन है. साथ ही 2022 में जब आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप हुआ था तब भारत को इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल में हराया था. ऐसे में अब टीम इंडिया के पास बदला चुकाने का मौका रहेगा. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच से पहले अपना गेमप्लान साफ कर दिया और बताया कि उनकी टीम किस तरह इंग्लैंड का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच 27 जून को गयाना में टक्कर होगी.

 

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद इंग्लैंड को चुनौती देते हुए कहा कि उनकी टीम का खेलने का तरीका नहीं बदलेगा. जैसे अभी तक खेल देखने को मिला है वैसे ही आगे भी रहेगा. रोहित ने इंग्लैंड का सामना करने को लेकर कहा,

 

हमारे लिए कुछ नहीं बदलेगा. हम एक टीम में क्या कर सकते हैं उसी पर फोकस बनाए रखना चाहते हैं और मुकाबला करेंगे.

 

रोहित ने बताया कैसे खेलेगी टीम इंडिया

 

रोहित ने नॉक आउट मैचों में खेलने के रवैये के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनकी टीम निडर होकर अपने निजी स्कोर के बजाए टीम की भलाई के हिसाब से खेल रही है और आगे भी ऐसे ही खेलेगी. उन्होंने बताया,

 

हम इसी तरह से खेलना चाहते हैं. हम समझते हैं कि सामने जो कंडीशन है उसमें खिलाड़ियों को क्या करना है. हम चाहते हैं कि वे फ्री होकर खेलें. इसलिए अभी तक लगातार यह करते रहे हैं और सेमीफाइनल में भी हम कोशिश करेगी यही करे. यह काफी अच्छा रहेगा.

 

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी पारी खेली और 41 गेंद में 92 रन बनाए. इसमें सात चौके व आठ छक्के उड़ाए. इससे भारत ने 205 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 181 रन ही बना सका. उसकी तरफ से ट्रेविस हेड ने शानदार बैटिंग की लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उनका विकेट सही समय पर लिया और मैच जीता.

 

ये भी पढ़ें

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खटाखट तोड़े पाकिस्तान के बड़े कीर्तिमान, रोहित शर्मा ने बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया ध्वस्त
IND vs AUS : हार के बाद दर्द में डूबे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श, कहा-पिछले 15 साल से रोहित शर्मा का मूड देख रहा हूं, ईमानदारी से कहूं तो...
बड़ी खबर: भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचा, अब इस टीम से होगा मुकाबला, जानिए पूरी जानकारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share