टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में फैंस ने जीता रोहित शर्मा का दिल, जुनून देख हिटमैन बोले- 'यह पागलपन है', देखें Video

Rohit Sharma in Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड को फैंस का सपोर्ट मिला. मरीन ड्राइव पर निकली टीम इंडिया की विक्ट्री परेड. विक्ट्री परेड में फैंस के जुनून ने जीता रोहित शर्मा का दिल. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Story Highlights:

मरीन ड्राइव पर निकली टीम इंडिया की विक्ट्री परेड

विक्ट्री परेड में फैंस के जुनून ने जीता रोहित शर्मा का दिल

Rohit Sharma in Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड को भारतीय फैंस का भारपूर सपोर्ट मिला. ओपन बस में रोहित शर्मा समेत जब पूरी टीम ट्रॉफी के साथ निकली तो लोगों के हुजूम के बीच माहौल अलग नजर आ रहा था. मरीन ड्राइव पर एक तिनका रखने तक की जगह नहीं थी. ऐसा लग रहा था मानों पूरा मुंबई रुक सा गया हो. फैंस की ओर से ऐसा सपोर्ट देखकर चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने मन की बात कही. उन्होंने विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए सभी को धन्यवाद कहा. साथ ही यह भी बताया कि उनके लिए इस जीत और साल 2007 की जीत के क्या मायने हैं.

 

फैंस ने जीता रोहित का दिल

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद निकली विक्ट्री परेड रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. परेड के दौरान रोहित लगातार फैंस को शुक्रिया कहते नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने मन की बात भी बताई. बीसीसीआई ने उनकी एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया,

 

साल 2007 अलग में फीलिंग थी, विक्ट्री परेड दोपहर में शुरू हुई थी और यहां अब शाम हो चुकी है. मैं 2007 कभी नहीं भूल सकता, क्योंकि वो मेरा पहला वर्ल्ड कप  था, लेकिन ये वर्ल्ड कप थोड़ा सा ज्यादा खास है क्योंकि मैं टीम को लीड कर रहा था. तो मेरे लिए यह काफी गर्व की बात है. यहां पागलपन है. आप देख सकते हैं कि लोगों में कितना एक्साइटमेंट है. ये दिखाता है कि इस वर्ल्ड कप की क्या अहमियत है, सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि हम देश के लोगों के लिए कुछ ऐसा हासिल कर पाए.

 

 

बता दें कि टीम इंडिया ने 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को सात रन से मात दी थी. उस जीत का जश्न अभी थमा नहीं हैं. 4 जुलाई को मरीन ड्राइव पर एक तरफ अरब सागर था, तो एक तरफ इंडियन क्रिकेट फैन्स. उस नजारे को जिसने भी देखा उसे यही लगा कि कुछ घंटों के लिए पूरा मुंबई शहर भारतीय टीम की परेड में शामिल हो गया है. 

 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या के साथ जश्‍न के दौरान शर्मनाक हरकत, वानखेड़े स्‍टेडियम में वंदे मातरम गाते वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ क्‍या हुआ? Video

'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्‍टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video
Video: टीम इंडिया वानखेडे स्टेडियम में पहुंचते ही डांस में डूबी, क्या रोहित शर्मा, क्या विराट कोहली, क्या सूर्या, सब झूम उठे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share