टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया है. पहले 2 मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की तारीफ की है. साथ ही रोहित ने यह भी बताया कि परेशान होने पर वह पंत के पास ही जाते हैं. आईसीसी ने रोहित के साथ इस बातचीत की वीडियो अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर की है. पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन को ऋषभ पंत ने ही दूर किया था. बड़े नामों के जल्दी आउट हो जाने के बाद पंत ने 31 गेंद पर 42 रन बनाकर टीम के स्कोर को 119 तक पहुंचाया था.
ADVERTISEMENT
रोहित ने की पंत की तारीफ
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को अपना तीसरा मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में रोहित शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस वीडियो में टीम पर ऋषभ पंत के प्रभाव के बारे में बताया. रोहित ने यह भी बताया कि कैसे वह उन्हें ठीक होने के बाद खेल में वापस आते देखकर बहुत खुश हैं. रोहित ने कहा,
कभी-कभी मैं ऋषभ पंत के पास जाकर उनसे हंसी-मज़ाक करता हूँ. हम सभी जानते हैं कि वह एक अलग किस्म के खिलाड़ी हैं. टीम में उनके जैसे खिलाड़ी का होना हमेशा अच्छा लगता है और वह सभी तरह के क्रिकेट में हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. मुझे पता है कि वह उनके और उनके परिवार के लिए बहुत कठिन था. हम बहुत खुश हैं कि वह ठीक हो गए हैं. हम सभी उस दौरान उनके वापस अपने पैरों पर खड़े होने की प्रार्थना कर रहे थे.
बता दें कि ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 36 रन बनाने का बाद पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन बनाए. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भी पंत ने 53 रन की पारी खेली थी. यहां से कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय फैंस इस बात की ही दुआ करेंगे कि पंत अपनी दमदार फॉर्म को आने वाले मुकाबलों में भी जारी रखें.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT