टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बिजी है. गुरुवार को रोहित शर्मा की सेना अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 का मुकाबला खेलेगी. इससे पहले रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के टी20 फ्यूचर को लेकर बड़ी अपडेट आई है. वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जुलाई के पहले सप्ताह में जिम्बाब्वे दौरे पर जहां जाएगी. इस दौरे से पहले गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं.
ADVERTISEMENT
अब एक रिपोर्ट के अनुसार जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्टर्स नए चेहरों को चुन सकते हैं. यानी तीनों स्टार का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. ऐसे में उनकी कोशिश भारत का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म करने पर है.
इन तीन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार रियान पराग, अभिषेक शर्मा और यश दयाल को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. वैसे बीसीसीआई पिछले एक दशक से जिम्बाब्वे दौरे पर दूसरे दर्जे की ही टीम भेज रही है, मगर नई मैनेजमेंट अनुभवी प्लेयर्स के बिना टी20 फॉर्मट में नई फ्रेश टीम बनाने की तैयारी कर रही है और रोहित, कोहली और बुमराह उनकी प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं. मैनेजमेंट चाहता है कि तीनों लंबे फॉर्मेट पर फोकस करेंगे.
लंबे फॉर्मेट पर स्टार प्लेयर्स का फोकस
स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को अब लंबे फॉर्मेट पर फोकस करना होगा. WTC और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उनकी प्लानिंग का हिस्सा है. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सोर्स का कहना है कि गंभीर को हर फॉर्मेट में स्पेशलिस्ट खिलाड़ी की जरूरत होगी. टीम में सीनियर्स प्लेयर्स की जरूरत लंबे फॉर्मेट में होगी. जिम्बाब्वे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी और श्रीलंका दौरे पर भारत की फुल स्ट्रैंथ वनडे टीम जाएगी.
ये भी पढ़ें :-