पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, PCB चेयरमैन ने टीम ऐलान करने से रोका, सेलेक्शन कमिटी मेंबर्स को भी लगाई फटकार

Pakistan T20 WC Team: पीसीबी चीफ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मिली टीम को नकार दिया है क्योंकि कोच, कप्तान और सेलेक्टर्स ने मिलकर ये टीम चुनी. लेकिन इसमें बाकी और कोई शामिल नहीं था.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

ट्रेनिंग सेशन के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम

ट्रेनिंग सेशन के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Story Highlights:

Pakistan T20 WC Team: पाकिस्तान के टीम ऐलान में काफी ज्यादा देरी हो रही है

Pakistan T20 WC Team: ऐसे में पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के पास जो लिस्ट भेजी गई थी वो इससे खुश नहीं हैं

Pakistan T20 WC Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान करने से रोक दिया है. पाकिस्तान की टीम के पास आईसीसी को 15 सदस्यीय टीम की सूची सौंपने के लिए सिर्फ 1 दिन का और समय बाकी है. 25 मई तक सभी टीमों को अपनी अपनी लिस्ट आईसीसी को सौंप देनी थी. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी चीफ नकवी ने सेलेक्शन प्रोसेस पर सवाल उठाया है. वहीं उन्होंने सेलेक्शन कमिटी मेंबर्स को भी इसके लिए फटकार लगाई है.

 

क्यों हो रही है देरी?


नकवी को जो लिस्ट मिली है उसपर उन्होंने सवाल उठाए हैं. ये वही लिस्ट है जिसे टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड से भेजी है. पीसीबी चेयरमैन ने सेलेक्शन कमिटी से कहा कि उन्हें टीम सेलेक्शन को लेकर और ज्यादा बात करनी चाहिए थी. वहीं उन्होंने 7 सदस्यीय वाली कमिटी को मीटिंग के लिए भी बुलावा दे दिया है. नकवी ने कहा कि सेलेक्टर्स, कोच और कप्तान से पूछने के अलावा उन्हें खुद भी इसको लेकर बातचीत करनी चाहिए थी.

 

बता दें पाकिस्तान टीम का चयन सिर्फ दो सेलेक्टर्स ने किया जिसमें वहाब रियाज और मोहम्मद यूसुफ शामिल हैं. इन दोनों ने कप्तान और कोच से बात कर फैसला ले लिया. नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में अब्दुल रज्जाक, असद शफीक, बिलाल अफजल और हसन चीमा हैं जिन्हें इस मामले में शामिल नहीं किया गया. नकवी ने कहा कि उन्हें किसी भी खिलाड़ी से दिक्कत नहीं है लेकिन वो इस सेलेक्शन प्रोसेस के खिलाफ हैं.

 

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. डेडलाइन के बाद अगर आप अपनी टीम में कोई बदलाव करते हैं तो आपको इसके लिए आईसीसी की तकनीकी समिति को कॉन्टैक्ट करना होगा. वहीं पाकिस्तान की टीम गुरुवार रात तक टीम का ऐलान कर  सकती है. 

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली- शाहीन अफरीदी टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर पर छाए, India vs Pakistan मैच से पहले एक पोस्‍टर ने दुनिया में मचाई धूम

विराट कोहली का लगातार 17वें सीजन IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बाद छलका दर्द, RCB फैंस से कह दी बात, बोले- आपने हमें...

Oldest Debutant: 66 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं सैली बार्टन, विकेटकीपिंग में छाईं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share