Sanjay Manjrekar Praise Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया है. जसप्रीत बुमराह की लीडरशिप में तेज गेंदबाजों ने विरोधी टीम की क्लास लगा कर रखी है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह के दमपर ही टीम इंडिया ने 120 रन के टारगेट को डिफेंड किया था. बुमराह की गेंदबाजी देखकर अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर गदगद हो गए हैं. उनका मानना है कि बुमराह और दुनिया के बाकि गेंदबाजों में काफी बड़ा अंतर है. भारत खुशकिस्मत है कि उनके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है.
ADVERTISEMENT
बुमराह और बाकी बॉलर में बड़ा अंतर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं. टूर्नामेंट के 4 मैचों में जसप्रीत बुमराह 8 विकेट निकाल चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.46 की है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 6 रन देकर 2 विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन देकर 3 विकेट और अफगानिस्तान के खिलाफ 7 रन देकर 3 विकेट निकाले हैं. बुमराह की गेंदबाजी देखकर संजय मांजरेकर ने उनके लिए तारीख के पुल बांधे हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
ऐसे कई मैच थे जब हमने बाउंड्री नहीं खाई थी और आप उनमें तथा अन्य तेज गेंदबाजों में अंतर देख सकते हैं. वे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के थे, लेकिन मेरा मतलब है कि वह और भी बेहतर दिख रहे हैं और जब आप दुनिया भर के टॉप गेंदबाजों को देखते हैं तो उनके और बुमराह के बीच बड़ा अंतर है. टीम इंडिया खुशकिस्मत है कि वह प्लेइंग 11 में हैं.
बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को हराने के बाद अब सुपर-8 में टीम इंडिया के 2 मुकाबले बचे हैं. 22 जून को भारतीय टीम बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल की सीट लगभग पक्की कर लेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT