T20 World Cup 2024: जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग से गदगद हुआ भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी, कहा - 'दुनिया के बाकी बॉलर उससे बहुत पीछे'

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया है. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखकर अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजन मांजरेकर अब गदगद हो गए हैं. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार खेल दिखा रहे

IND vs BAN: संजय मांजरेकर ने बुमराह की तारीफ की है

Sanjay Manjrekar Praise Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया है. जसप्रीत बुमराह की लीडरशिप में तेज गेंदबाजों ने विरोधी टीम की क्लास लगा कर रखी है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह के दमपर ही टीम इंडिया ने 120 रन के टारगेट को डिफेंड किया था. बुमराह की गेंदबाजी देखकर अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर गदगद हो गए हैं. उनका मानना है कि बुमराह और दुनिया के बाकि गेंदबाजों में काफी बड़ा अंतर है. भारत खुशकिस्मत है कि उनके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है. 
 

बुमराह और बाकी बॉलर में बड़ा अंतर


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं. टूर्नामेंट के 4 मैचों में जसप्रीत बुमराह 8 विकेट निकाल चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.46 की है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 6 रन देकर 2 विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन देकर 3 विकेट और अफगानिस्तान के खिलाफ 7 रन देकर 3 विकेट निकाले हैं. बुमराह की गेंदबाजी देखकर संजय मांजरेकर ने उनके लिए तारीख के पुल बांधे हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

 

ऐसे कई मैच थे जब हमने बाउंड्री नहीं खाई थी और आप उनमें तथा अन्य तेज गेंदबाजों में अंतर देख सकते हैं. वे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के थे, लेकिन मेरा मतलब है कि वह और भी बेहतर दिख रहे हैं और जब आप दुनिया भर के टॉप गेंदबाजों को देखते हैं तो उनके और बुमराह के बीच बड़ा अंतर है. टीम इंडिया खुशकिस्मत है कि वह प्लेइंग 11 में हैं.

 

बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को हराने के बाद अब सुपर-8 में टीम इंडिया के 2 मुकाबले बचे हैं. 22 जून को भारतीय टीम बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल की सीट लगभग पक्की कर लेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 17 साल बाद T20 World Cup में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया कमाल

AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?

IND vs AFG: विराट कोहली ने जो 120 मैचों में किया, सूर्यकुमार यादव ने वो कमाल महज 64 मैचों में कर दिखाया, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share