टी20 वर्ल्ड कप 2024 बस 4 दिन के भीतर शुरू होने वाला है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. भारत को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है. इसके बाद टीम इंडिया की सबसे बड़ी टक्कर पाकिस्तान से 9 जून को होगी. भारत को फिर अमेरिका और कनाडा के खिलाफ जून 12 और 15 को खेलना है. भारतीय टीम का पूरा फोकस इस टूर्नामेंट को जीत 11 साल का सूखा खत्म करने पर होगा.
ADVERTISEMENT
पहले एडिशन में चैंपियन बना था भारत
साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में पिछले साल के सभी गैप्स को भरकर टीम अलग शुरुआत करना चाहेगी. भारत ने अब तक सिर्फ एक बार यानी की साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप खिताब ही अपने नाम किया. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन था जिसके फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. इसके बाद से अब तक टीम इंडिया ये खिताब नहीं जीत पाई है.
इंग्लैंड है डिफेंडिंग चैंप
इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. टीम ने साल 2022 के फाइनल में बाबर आजम एंड कंपनी को हराया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 17 जून को ग्रुप स्टेज खत्म होगा और फिर 19 जून को सुपर 8 स्टेज की शुरुआत होगी. 26 जून और 27 जून को सेमीफाइनल खेला जाना है. वहीं 29 जून को फाइनल होगा. वेस्टइंडीज की टीम इकलौती ऐसी टीम है जो खिताब पर दो बार कब्जा कर चुकी है. टीम ने साल 2012 और 2016 में ये खिताब जीता था. दोनों ही समय टीम के कप्तान डैरेन सैमी थे. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 वैसे तो वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने जा रहा है. लेकिन भारतीय फैंस भारत में बैठकर मुफ्त में इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 कब (When T20 World Cup will start) शुरु होगा?
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत दो जून 2024 से होगी.
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 किन देशों की मेजबानी (Who is hosting T20 World Cup) में खेला जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेंगे.
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस एप पर होगी?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (T20 World Cup on HotStar, Free Online Streaming) एप पर होगी.
ये भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024 के लिए रवाना होने से पहले वर्ल्ड चैंपियन के साथ डिनर पर विराट कोहली, Video वायरल