टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की करारी हार की गूंज अब देश के संसद में सुनाई दे रही है. शनिवार को पाकिस्तान नेशनल एसेंबली के सदस्य अब्दुल कादिर पटेल ने क्रिकेट टीम को लेकर निराशा व्यक्त की. उन्होंने बाबर आजम की टीम को पूरे संसद के सामने ट्रोल किया. पटेल यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने बाबर आजम की तुलना इमरान खान से कर दी जो फिलहाल जेल में 10 साल की सजा काट रहे हैं.
ADVERTISEMENT
बाबर को नेता ने किया ट्रोल
संसद में बोलते हुए पटेल ने कहा कि पाकिस्तान की टीम अमेरिका और भारत दोनों से हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उन्होंने ये भी कहा कि कम से कम से गरीब आवाम के लिए तो एक साथ आ जाओ. पटेल ने कहा कि, ये क्रिकेट को क्या हुआ है. वो अमेरिका से हार गए. भारत से हार गए. बाबर आजम को सीनियर क्रिकेटरों से सीखने की जरूरत है. पटेल ने यहां बाबर के जरिए इमरान खान को ट्रोल किया और कहा कि बाबर को हार के बाद लोगों के सामने कागज लहराना चाहिए कि देखो मेरे खिलाफ साजिश हुई है. उसके बाद बात ही खत्म हो जाएगी.
पटेल का पब्लिक में कागज लहराने का मतलब क्या था?
बता दें कि साल 2022 में इमरान खान ने एक रैली में डाक्यूमेंट लहराई थी. वो इसे सबूत के तौर पर दिखा रहे थे और कह रहे थे कि मेरे खिलाफ विदेशी साजिश हुई है और ये इसका सबूत है. साल 2023 में जब उनसे पूछताछ हुई तब उन्होंने कहा कि मेरे से कागज गुम हो गए हैं. अंत में जब उनसे पूछा गया कि वो डॉक्यूमेंट कहां है तो उन्होंने कहा कि मुझे याद नहीं मैं कहा रखा है. ऐसे में संसद में पटेल ने बाबर को ट्रोल करते हुए कहा कि जब बाबर ऐसे कागज लहराएंगे और पीसीबी उनसे पूछेगी कि सबूत कहां हैं तो बाबर भी कह देंगे कि वो तो गुम हो गए.
बता दें कि पाकिस्तान टीम को हर तरह से ट्रोल किया जा रहा है. फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स बाबर आजम की जमकर क्लास लगा रहे हैं. वहीं रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी और बाबर आजम ने वकीलों का सहारा लिया है जहां वो यूट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटर्स पर केस करेंगे और एक्शन लेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी आवाम के सामने बाबर आजम की इमेज का मजाक बनाने के लिए ये एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT