T20 WC 2024: 'ये कोई बहाना नहीं है', क्या भारतीय खिलाड़ियों को शेड्यूल से हो रही है दिक्कत, रोहित शर्मा ने दिया जवाब

रोहित ने कहा कि शेड्यूल, ट्रैवल और अलग अलग पिचों के चलते खिलाड़ियों को दिक्कत तो होती है लेकिन वो कभी भी इसको लेकर बहाना नहीं बनाएंगे. हर कोई मैच खेलने के लिए उत्साहित है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल खेलते रोहित शर्मा

प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल खेलते रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को शेड्यूल से कोई दिक्कत नहीं हैरोहित ने कहा कि वो इसको लेकर बहाना नहीं बनाएंगे

भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण सुपर 8 चरण के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. हालांकि शेड्यूल खिलाड़ियों के लिए चुनौती पेश कर रहा है. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी टीम इसे बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं करेगी.

 

रोहित ने बीसीसीआई टीवी पर खास बातचीत में कहा कि, "टीम में कुछ खास करने की बहुत उत्सुकता है. इसलिए टूर्नामेंट में हमारे दूसरे चरण की शुरुआत करने का यह एक अच्छा तरीका है. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि हर कोई कुछ अलग करना चाहता है. और जाहिर है हम अपने ट्रेनिंग सेशन्स को काफी गंभीरता से लेते हैं. हर सत्र कुछ हासिल करने के लिए होता है. एक बार जब हम अपना पहला मैच खेल लेते हैं, तो हम 3-4 दिनों के अंतराल में अगले 2 मैच खेलते हैं. यह थोड़ा व्यस्त शेड्यूल है लेकिन फिर भी हम इन सब के आदी हैं. हम बहुत ट्रैवल करते हैं और बहुत खेलते हैं. इसलिए यह कभी बहाना नहीं बनने वाला है.''

 

पिच बदलते रहने से खिलाड़ियो को होती है दिक्कत


बता दें कि टीम इंडिया ने कमाल की फॉर्म दिखाते हुए अपने ग्रुप में टॉप स्थान हासिल किया है. अबउन्हें वेस्टइंडीज़ में बाकी के मैच खेलने हैं जो बेहद मुश्किल होने वाले हैं. मैच बारबाडोस, एंटीगुआ और सेंट लूसिया में होने हैं और ये सभी पांच दिनों के अंतराल में होने हैं. इस व्यस्त कार्यक्रम में ट्रैवल और विभिन्न पिचों पर टीम को देखते हुए सही कॉम्बिनेशन खिलाना मुश्किल होने वाला है लेकिन कप्तान रोहित इसके लिए तैयार हैं

 

रोहित ने आगे कहा कि "हम इन सबके बजाय अपने स्किल्स और एक टीम के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है, इस पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेंगे. हर सेशन हमारे लिए महत्वपूर्ण होता है और हमें इसका पूरा इस्तेमाल करना होता है. हमने यहां बहुत सारे मैच देखे हैं और खेले भी हैं. इसलिए हर कोई समझता है कि परिणाम को अपने पक्ष में लाने के लिए क्या करना होगा. हर कोई उत्सुक है और साथ ही काफी उत्साहित भी है." 
 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup में फिक्सिंग की कोशिश! केन्या के पूर्व क्रिकेटर ने इस देश के खिलाड़ी को ललचाने के लिए लगाया जोर, ICC ने उठाया यह कदम

Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी
WI vs AFG: अफगानिस्तान को कूटने के बाद निकोलस पूरन का दर्द आया सामने, मैच के बाद बताया किस बात का रह गया मलाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share