T20 WC Final 2024: बिना खाता खोले आउट हुए ऋषभ पंत, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में लगा बड़ा दाग, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

T20 WC Final 2024: ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 0 पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पंत को केशव महाराज ने अपनी जाल में फंसाया.

Profile

Neeraj Singh

ऋषभ पंत का कैच पकड़ते क्विंटन डी कॉक

ऋषभ पंत का कैच पकड़ते क्विंटन डी कॉक

Highlights:

T20 WC Final 2024: ऋषभ पंत फाइनल में बिना खाता खोले आउट हो गएT20 WC Final 2024: पंत टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 0 पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले ओवर में लगा कि विराट कोहली की फॉर्म वापसी हो चुकी है जब उन्होंने मार्को यानसेन को एक ही ओवर में लगातार तीन चौके लगाए. लेकिन केशव महाराज ने जैसे ही रोहित शर्मा को आउट किया स्टेडियम में बैठा हर भारतीय फैन शांत हो गया.

 

रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा के बाद क्रीज पर ऋषभ पंत आए. हालांकि महाराज ने पंत को भी फंसा लिया और टीम इंडिया को अब सबसे बड़ा झटका लगा. पूरे टूर्नामेंट में धांसू फॉर्म में रहने वाले ऋषभ पंत बिना खाता खोले पहली बार आउट हुए. पंत बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में एड्ज दे बैठे और गेंद सीधे डी कॉक के दस्तानों में चली गई.

 

ऋषभ पंत के नाम सबसे खराब रिकॉर्ड


बता दें कि ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 0 पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम था. रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 के फाइनल में 8 गेंदों पर 3 रन बनाए थे.बता दें कि 27 टी20 पारी बीत चुकी है और ऋषभ पंत बिना अर्धशतक के हैं.

 

मैच की बात करें तो महाराज ने जैसे ही ऋषभ पंत को आउट किया क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने सूर्यकुमार यादव आए. लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 5वें ओवर में सूर्यकुमार यादव सिर्फ 3 रन बनाकर कैच आउट हो गए. टीम इंडिया मुश्किल में आ चुकी थी क्योंकि भारत ने 35 रन पर 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आए और उन्होंने विराट का भरपूर साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 98 रन तक पहुंचाया लेकिन एक रनआउट और अक्षर पटेल 31 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया के लिए ये बेहद बड़ा झटका था क्योंकि विराट के साथ अक्षर क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे. 

 

ये भी पढ़ें:

 

IND vs SA Final: हार्दिक पंड्या ने मैदान पर उतरने से पहले ही पूरा किया खास शतक, रोहित शर्मा-विराट कोहली के क्लब में हुए शामिल

T20 WC Final, IND vs SA : साउथ अफ्रीका के सामने फाइनल को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - दबाव नहीं होगा तो...

IND vs SA Toss : रोहित शर्मा ने टॉस के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- हमारी अब तक की कहानी रही है कि…

ये भी पढ़ें - IND vs SA Final Weather, IND vs SA Final ,IND vs SA Final Rain , IND vs SA Final Toss , IND vs SA India win toss , T20 WC Final, IND vs SA , India vs South Africa Final match , IND vs SA Rohit Sharma , T20 WC Final Rishabh pant out 

Tags: rishabh pant out, rishabh pant india vs south africa, ind vs sa, ind v sa, india vs south africa rishabh pant score, t20 world cup 2024 final, icc t20 world cup 2024 final, rishabh pant t20 world cup 2024 final, rishabh pant t20 world cup 2024 final score

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share