T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कंपाया, 4 ओवरों में 3 मेडन फेंक लिए 2 विकेट, लुटाए सिर्फ 5 रन, 7 विकेट से नामीबिया की हार

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने वार्मअप मैच में नामीबिया को करारी शिकस्त दी है. मैच में ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच और नेशनल सेलेक्टर भी मैदान पर फील्डिंग करते दिखे.

Profile

Neeraj Singh

ओपनिंग के लिए मैदान पर एंट्री करते मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर

ओपनिंग के लिए मैदान पर एंट्री करते मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर

Highlights:

T20 World Cup 2024: वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच और सेलेक्टर ने की फील्डिंग

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरु होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में टीमें एक-दूसरे के खिलाफ वॉर्म-अप मैचों के जरिए तैयारियों को अंतिम रुप दे रही हैं. ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेले गए वॉर्म मैच में कंगारूओं ने एकतरफा जीत जरूर दर्ज की, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने सेलेक्टर जॉर्ज बेली और हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड का सहारा भी लेना पड़ा.

 

सेलक्टर और हेड कोच को करनी पड़ी फील्डिंग


टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्मअप मैच के लिए ऑस्ट्रलियाई स्क्वॉड के 15 खिलाड़ियों में से सिर्फ 9 खिलाड़ी ही उपलब्ध थे. ऐसे में उन्हें अपने हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और नेशनल सेलेक्टर जॉर्ज बेली को फील्डिंग करानी पड़ी. दोनों ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले की पहली पारी के दौरान फील्डिंग की. आईपीएल 2024 के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को एक छोटा ब्रेक दिया गया है, जिससे वो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फ्रेश रहें. इसीलिए, सेलेक्टर और हेड कोच को नामीबिया के खिलाफ मैदान में उतरना पड़ा.

 

 

 

हेजलवुड के कहर से नामीबिया पस्त 


पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वॉर्मअप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और नामीबिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के आगे नामीबिया टिक नहीं सकी और पारी की दूसरी ही गेंद पर अपने सलामी बल्लेबाज माइकल लिंगन का विकेट गंवा बैठी. हेजलवुड ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. 4 ओवर के स्पेल में जोश हेजलवुड ने तीन मेडन फेंके और महज 5 रन देकर 2 विकेट लिए. नामीबिया की ओर से जेन ग्रीन ने सबसे ज्यादा रन 38 रन बनाए. ग्रीन ने 30 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके जड़े और नामीबिया को 119 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. एडम जैंपा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए.

 

डेविड वॉर्नर का तूफानी अर्धशतक


120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने धावा बोला. मिचेल मार्श ने वॉर्नर के साथ मिलकर 3 ओवरों में ही 39 रनों की सलामी साझेदारी कर मैच को एकतरफा बना दिया. आईपीएल 2024 में चोट से जूझने वाले डेविड वार्नर ने नामीबिया के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और केवल 21 गेंदों में 54 रन ठोक डाले. इसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया ने महज 10 ओवरों में ही 7 विकेटों से लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से जुड़े, पहले प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाने के बाद बोले- देश की...

IPL 2024: 'मुझे इतने पैसे मिलने चाहिए थे', KKR ने जीता खिताब तो रिंकू सिंह ने IPL सैलरी को लेकर किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2024 के लिए रवाना होने से पहले वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ डिनर पर विराट कोहली, Video वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share