David Miller Heart-Broken Video : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप या फिर वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका पहली बार किसी फाइनल में पहुंची थी. भारत के सामने लेकिन जब उसे नजदीकी मैच में सात रन से हार मिली तो साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सके और पत्नी को गले लगाकर रोने लगे, मिलर का यही वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
मिलर का सूर्यकुमार यादव ने लपका अद्भुत कैच
दरअसल, फाइनल मैच में भारत के सामने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी. तभी डेविड मिलर ने पहली ही गेंद सामने की तरफ बड़ा शॉट खेला. इस पर भारत के सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त फील्डिंग से बाउंड्री लाइन के पास उनका कैच लपक लिया. जिससे मिलर 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए और अंत में उनकी टीम को सात रन से नजदीकी हार मिली.
डेविड मिलर फूट-फूट कर रोए
इस हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर खुद को काबू में नहीं ढ़क सके और जैसे ही उनकी पत्नी कैमिला हैरिस ने उनको गले लगाया. उसके बाद मिलर फूट-फूट कर रोने लगे. मिलर का यही वीडियो इंटरनेट में तेजी से वायरल हो रहा है और सभी क्रिकेट फैंस उनके प्रति सहानभूति जता रहे हैं. मिलर के अलावा अन्य खिलाड़ियों के भी आंसू निकल आए.
हेनरिक क्लासेन के विकेट से पलटा पासा
वहीं मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए थे. जिसमें विराट कोहली ने 59 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 76 रन की पारी खेली. जबकि इसके बाद गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या ने कमाल कर दिया. हार्दिक ने मैच के अंत समय में हेनरिक क्लासेन को चलता किया. क्लासेन जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे और एक समय ऐसा आया कि भारत इ हार नजर आने लगी थी. लेकिन जैसे ही पारी के 17वें ओवर में हेनरिक क्लासेन 27 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 52 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद भारत ने मैच में वापसी करके जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT