T20 World Cup 2024: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नंबर 1 है बांग्लादेशी, टॉप 5 में भारतीय नहीं, अश्विन ने बचाई लाज

Highest Wicket takers in T20 World Cup:: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शाकिब नंबर 1 पर हैं. उन्होंने 47 विकेट लिए हैं. वहीं अश्विन 7वें नंबर पर हैं.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते लसिथ मलिंगा और आर अश्विन

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते लसिथ मलिंगा और आर अश्विन

Highlights:

Highest Wicket takers in T20 World Cup:: बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं

Highest Wicket takers in T20 World Cup:: टॉप 5 गेंदबाजों का सूची में एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है

Highest Wicket takers in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें एडिशन की शुरुआत अमेरिका और वेस्टइंडीज में होनी है. पहला मुकाबला 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. इस बार के टूर्नामेंट में पहली बार ऐसा होगा जब सबसे ज्यादा यानी की 20 टीमें खेलेंगी. भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन पर कब्जा किया था. इसके बाद से अब तक टीम इंडिया इस खिताब पर कब्जा जमा नहीं पाई है. ऐसे में पिछले साल का वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवाने के बाद अब भारत का पूरा फोकस इस खिताब को जीतने का है.

 

भारतीय टीम को अपना पहला वॉर्म अप मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को खेलना है. वहीं टीम को लीग स्टेज का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. ऐसे में एक बार फिर सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाजों पर होगी. टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है. लेकिन गेंदबाज भी किसी से कम नहीं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किन गेंदबाजों के नाम सबसे ज्यादा विकेट है.

 

बता दें कि पाकिस्तान के उमर गुल 2007 और 2009 में पहले दो टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान और श्रीलंका के गेंदबाज टॉप 10 में शामिल हैं. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा पिछले दो टी20 विश्व कप 2021 और 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

 

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

 

शाकिब अल हसन- (बांग्लादेश) 47 विकेट

 

टी20 विश्व कप के इतिहास में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से ज्यादा विकेट किसी खिलाड़ी ने नहीं लिए हैं. 36 मैचों में शाकिब ने 18.63 की शानदार औसत और 6.78 की सराहनीय इकॉनमी रेट से 47 विकेट लिए हैं. उनकी उपलब्धियों में तीन बार चार विकेट लेना शामिल है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2021 टी20 विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 9 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.

 

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) 39 विकेट


पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. अफरीदी ने 34 टी20 विश्व कप खेलों में 39 विकेट लिए हैं. अफरीदी ने अक्सर अपने प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप में कमाल किया है. उन्होंने साल 2016 में आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेला था.

 

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) 38 विकेट


श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टी20 क्रिकेट में वो गेंदबाजी करते थे जो बड़े बड़े गेंदबाज नहीं कर पाते थे. मलिंगा अपनी धांसू यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं. अपने अजीब एक्शन, धीमी गेंदों और घातक यॉर्कर के लिए मशहूर मलिंगा ने 31 टी20 विश्व कप मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं. डेथ ओवरों में उनका टैलेंट 2014 टी20 विश्व कप में श्रीलंका की जीत के लिए महत्वपूर्ण था.

 

सईद अजमल (पाकिस्तान) 36 विकेट


पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने अपनी 'दूसरा' और कलाई का सही ढंग से इस्तेमाल कर खूब सुर्खियां बटोरी. साल 2014 में संन्यास लेने से पहले उन्होंने 23 टी20 विश्व कप मैचों में 36 विकेट लिए थे. अजमल वो गेंदबाज हैं जो अपनी फिरकी में कई बल्लेबाजों को फंसा लेते थे.

 

अजंता मेंडिस (श्रीलंका) 35 विकेट


श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर हैं. मेंडिस ने जब क्रिकेट में कदम रखा था तब उनकी कंफ्यूज करने वाली गेंदों ने कई बल्लेबाजों को अपनी जाल में फंसाया था. मेंडिस ने 21 टी20 विश्व कप मैचों में 35 विकेट लिए हैं. सिर्फ तीन टी20 विश्व कप में हिस्सा लेते हुए, वह 2014 में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.

 

बता दें कि टॉप 5 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है. वहीं टॉप 10 में सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज है. आर अश्विन 7वें नंबर पर हैं. अश्विन ने 24 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट है.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : 'हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में करेंगे धमाका लेकिन...', इरफान पठान ने बताई भारत के उपकप्तान की समस्या और दिया सफलता का मंत्र

T20 World Cup 2024 : 'मुझे सचिन तेंदुलकर जैसा बनना है', टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस खिलाड़ी ने भरी हुंकार, कही अपने दिल की बात

T20 WC : 'पाकिस्तान टीम का सत्यानाश...', इंग्लैंड से हार पर भड़के पूर्व PCB चेयरमैन रमीज राजा, बाबर आजम की सेना को जमकर कोसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share