T20 World Cup 2024 में कैसा है सुपर-8 का फॉर्मेट, भारत से ज्यादा मैच जीतकर भी पाकिस्तान नीचे क्यों ही रहेगा?

T20 World Cup 2024 का पहला मैच कनाडा और अमेरिका के बीच 1 जून को होगा. सेमीफाइनल 26 जून को गयाना व 27 जून को ट्रिनिडाड और फाइनल बारबडोस में 29 जून को होगा. 

Profile

Shakti Shekhawat

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला न्यूयॉर्क में होगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला न्यूयॉर्क में होगा.

Highlights:

T20 World Cup 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में टक्कर होगी.

T20 World Cup 2024 में 55 मुकाबले होंगे जो नौ वेन्यू पर खेले जाएंगे.

वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल 5 जनवरी को जारी हो गया. यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होगा और 29 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीम खेलेंगी जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है. इससे यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप बन गया. टूर्नामेंट का आगाज अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होगा. सेमीफाइनल 26 जून को गयाना और 27 जून को ट्रिनिडाड में होंगे जबकि फाइनल मैच बारबडोस में 29 जून को खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में टक्कर होगी.

 

इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद सुपर-आठ फॉर्मेट होगा. यहां पर आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर 8 के प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों के लिए आईसीसी ने पहले से रैंकिंग कर दी है. इसके तहत ग्रुप ए में भारत पहली टीम होगी तो पाकिस्तान दूसरी. भारत को A1 मार्किंग दी गई है और पाकिस्तान को A2. इसका मतलब है कि अगर ग्रुप ए में कोई उलटफेर नहीं होता है ये दोनों टीमें सुपर-8 में जाती है तो भारत A1 और पाकिस्तान A2 के रूप में जाएगा. अगर भारत ग्रुप में अपना कोई मैच हार जाता है और पाकिस्तान सारे जीतता है तो भी दोनों इसी तरह से आगे जाएंगे. ऐसा आईसीसी की मार्किंग के चलते हुआ है. जीत हार के नतीजे से दोनों की मार्किंग पर असर नहीं होगा.

 

भारत-पाकिस्तान उलटफेर के शिकार हुए तो क्या होगा?

 

अगर भारत और पाकिस्तान में से कोई टीम खराब खेलते हुए सुपर-8 में जाने से चूक जाती है तो फिर इनकी जगह जो टीम आगे जाएगी उसे वह मार्किंग मिल जाएगी. जैसे- अगर पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाया और आयरलैंड उससे ज्यादा मैच जीतता है तब आयरिश टीम A2 बन जाएगी. अगर भारत आगे नहीं जा पाया तो आयरलैंड A1 टीम न जाएगी. इन मार्किंग के चलते आईसीसी को सुपर-8 के मैचों का शेड्यूल तय करने में मदद मिल गई.

 

अगर भारत सुपर-8 में पहुंचता है और बाकी ग्रुप में भी कोई दिक्कत नहीं होती है तब उसके मुकाबले न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ होंगे.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप और उनमें शामिल टीमें

 

ग्रुप ए: भारत (A1), पाकिस्तान (A2), आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका.

ग्रुप बी: इंग्लैंड (B1), ऑस्ट्रेलिया (B2, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान.

ग्रुप सी: न्यूजीलैंड(C1), वेस्टइंडीज (C2), अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी.

ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका (D1), श्रीलंका (D2), बांग्लादेश, नेदरलैंड्स, नेपाल.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का शेड्यूल

 

19 जून- A2 vs D1
19 जून- B1 vs C2
20 जून- C1 vs A1
20 जून- B2 vs D2
21 जून- B1 vs D1
21 जून- A2 vs C2
22 जून- A1 vs D2
22 जून-C1 vs B2
23 जून- A2 vs B1
23 जून- C2 vs D1
24 जून- B2 vs A1
24 जून- C1 vs D2

 

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का दो दिन में दूसरी बार किया बड़ा नुकसान, पाकिस्तान को हराकर बन गया बादशाह
19 साल की भारतीय बल्लेबाज का तहलका, वनडे मैच में ठोकी तूफानी डबल सेंचुरी, रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में पड़ा
AUS vs PAK: पर्थ, मेलबर्न के बाद सिडनी में भी ऑस्‍ट्रेलिया का कमाल, पाकिस्‍तान का किया सूपड़ा साफ, आखिरी टेस्‍ट में वॉर्नर ने लगाई फिफ्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share