T20 World Cup : भारत में जारी आईपीएल 2024 सीजन के दौरान जहां हर एक युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाकर टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में जगह बनाना चाहता है. वहीं इन सबसे दूर मुंबई के ही रहने वाले बल्लेबाजी ऑलराउंडर अल्पेश रमजानी काफी निश्चिंत हैं क्योंकि वह भारत नहीं बल्कि युगांडा की टीम से टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार हैं. स्कूल के दिनों में पृथ्वी शॉ और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलने वाले रमजानी का मानना है कि ये उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मौका होगा जब कई स्टार्स खिलाड़ियों के सामने खेलेंगे.
ADVERTISEMENT
युगांडा ने किया पहली बार क्वालीफाई
2024 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें युगांडा ने पिछले साल नवंबर में मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्षेत्र के क्वालीफायर में नामीबिया के बाद दूसरे स्थान पर रहकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था. अब इसी टीम के सदस्य और मुंबई से आने वाले रमजानी ने वानखेडे स्टेडियम में मीडिया से कहा,
ये मेरे लिए बहुत ही बड़ा अनुभव होने वाला है और जिंदगी का सबसे मौका होगा जब आप उन खिलाड़ियों के सामने खेलंगे, जिनके जैसा बनना कभी आपका सपना था. हमारे लिए बहुत बढ़िया मौका है क्योंकि हम दुनिया की बेस्ट टीम के सामने खेलेंगे.
रमजानी ने क्या कहा ?
युगांडा के मैनेजमेंट ने दिल्ली और रेलवे के पूर्व क्रिकेटर अभय शर्मा को राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया है. रमजानी ने अभी के जुड़ने को लेकर कहा,
हमारी टीम में एक एशियाई मूल के कोच का होना काफी जरुरी है. उनके अनुभव से वर्ल्ड कप में निश्चित रूप से मदद मिलेगी. जबकि खिलाड़ियों के व्यक्तिगत विकास में भी काफी फायदा होगा. उनकी तकनीक से युगांडा का क्रिकेट काफी आगे जा सकता है.
कैसे युगांडा पहुंचे रमजानी ?
मालूम हो कि युगांडा की टीम में रमजानी के अलावा रौनक पटेल और दिनेश नाकरानी (सौराष्ट्र से) के रूप में अन्य दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. रौनक और दिनेश ने ही साल 2021 में रमजानी को युगांडा बुला लिया था. रमजानी लेफ्ट हैड से स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं. मुंबई के कांदिवली से आने वाले 29 साल के रमजानी ने तमाम मुसीबतों को पार करते हुए भारत की बजाए युगांडा से क्रिकेट खेलना सही समझा.
ये भी पढ़ें :-