भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अमेरिका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले से पहले प्रैक्टिस नहीं की. जबकि ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए. भारत और अमेरिका दोनों के बीच ये मुकाबला काफी अहम है. दोनों टीमें ग्रुप ए में अभी अजेय है और सुपर 8 में एंट्री करने के काफी करीब है. भारत और अमेरिका में से जो भी टीम जीतेगी, वो सुपर 8 में अपनी पक्की कर लेगी.
ADVERTISEMENT
भारत ने अपने पिछले दो मैचों आयरलैंड और पाकिस्तान को मात दी, जबकि अमेरिका ने कनाडा और पाकिस्तान को हराया. अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया. पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने अमेरिका की सुपर 8 की उम्मीद को जगा दिया है. अब अमेरिका के निशाने पर टीम इंडिया है. अमेरिकी खिलाड़ी रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना करने के लिए बेताब हैं.
रोहित और कोहली ने नहीं लिया प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा
अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया की तैयारी की बात करें तो टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. भारत ने पाकिस्तान को छह रन से हराया था. बाबर आजम की टीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा 13 रन और कोहली महज चार रन ही बना पाए थे. ऐसे में अमेरिका के खिलाफ मैच में हर किसी की नजरें रोहित और कोहली पर रहेगी. हालांकि दोनों ही दिग्ग्जों ने इस मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया.
ऑप्शनल था प्रैक्टिस सेशन
दरअसल मैच से पहले वाला प्रैक्टिस सेशन ऑप्शनल था. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अगले दिन प्रैक्टिस नहीं हुई, जबकि उसके अगले दिन ऑप्शनल प्रैक्टिस थी और इस प्रैक्टिस में भारत के 11 प्लेयर्स में से ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने हिस्सा लिया. जडेजा ने सेशन में काफी देर तक बैटिंग की. ऐसा ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भी किया था. जडेजा ने अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले बैटिंग और बॉलिंग की. इनके अलावा चार रिजर्व प्लेयर्स भी प्रैक्टिस में आए थे. टीम इंडिया के सुपर 8 में पहुंचने की राह अब मुश्किल नहीं है, मगर अब रोहित की सेना को सुपर 8 की मुश्किल चुनौती से पहले अपनी कमियों पर काम करने का अच्छा मौका है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT