'विराट कोहली को ओपनिंग और रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर भेजो' ,T20 World Cup में स्‍टार बल्‍लेबाजों की बैटिंग पोजीशन पर जडेजा का बड़ा बयान

T20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का कहना है कि टी20 वर्ल्‍ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को एक दूसरे की जगह पर उतरना चाहिए. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (बाएं), रवींद्र जडेजा और विराट कोहली (दाएं)

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (बाएं), रवींद्र जडेजा और विराट कोहली (दाएं)

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: कोहली को वर्ल्‍ड कप में ओपनिंग के लिए भेजने की मांग

T20 World Cup 2024: रोहित को कोहली की जगह बल्‍लेबाजी की सलाह

टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली से सजी भारतीय टीम अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में होने वाले वर्ल्‍ड कप में पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. वर्ल्‍ड कप में टीम की बैटिंग पोजीशन पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि वर्ल्‍ड कप में कोहली को रोहित की जगह ओपनिंग करनी चाहिए, जबकि रोहित को कोहली की जगह नंबर तीन पर बैटिंग करनी चाहिए. 

 

कोहली ने इस आईपीएल में 10 पारियों में 71. 42 की एवरेज और 147.49 की स्‍ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं. वहीं रोहित ने 10 मैचों में 35 की औसत और 158.29 की स्‍ट्राइक रेट से 315 रन बनाए. जडेजा ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा-


विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए. रोहित को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए. उन्‍हें थोड़ा समय मिल जाएगा, क्योंकि बतौर कप्तान उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होगा. विराट के टीम में होने से निरंतरता मिलेगी. वह टॉप ऑर्डर के बेस्‍ट बल्लेबाज हैं और पावरप्ले में उन्‍हें जमने का मौका मिलेगा.

 

जडेजा ने हार्दिक पंड्या का किया सपोर्ट

 

जडेजा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या के चयन का भी समर्थन किया. पंड्या को सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा-

 

वो कई कारणों से सुर्खियों में हैं. वो खास खिलाड़ी हैं और भारत में इस तरह के ऑलराउंडर कम ही मिलते हैं. चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया. ये इस पर निर्भर है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं. आपके पास टीम में स्थापित खिलाड़ी हैं. अब देखना ये है कि रोहित क्या सोचते हैं.


आईपीएल में पंड्या का प्रदर्शन

दरअसल मुंबई इंडियंस के कप्‍तान पंड्या आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 10 मैचों में उनके बल्‍ले से महज 197 रन ही निकले. उनकी गेंदबाजी की बात करें तो 10 मैचों में उनके नाम 6 विकेट है. वो आईपीएल में अपनी कप्‍तानी से भी प्रभावित नहीं कर पाए. उनकी कप्‍तानी में मुंबई ने 10 में से महज तीन ही मुकाबले जीते है और सात मैच गंवा दिए. पॉइंट टेबल में भी मुंबई 9वें स्‍थान पर  है और वो लीग से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. 
 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: भारत नहीं रहा टेस्‍ट में नंबर वन, इस टीम ने ताज छीनकर दिया जोर का झटका

IPL 2024: आईपीएल में फैले फिक्सिंग के जाल को खुलने में लगे पांच साल, ब्रिटेन से हुई थी शुरुआत, लीग पर ऐसे लगा धब्‍बा

IPL Most Expensive Player 2024: आईपीएल के इस सीजन खेलने वाले 5 सबसे महंगे प्‍लेयर्स, लिस्‍ट में तीन ऑस्‍ट्रेलियाई तो एक भारतीय खिलाड़ी शामिल, यहां देखें नाम और कीमत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share