भारत के बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन बचपन में उनके साथ एक ऐसा वाक्या हुआ था जिसमें उनकी मां बेहद ज्यादा गुस्सा हो गई थीं. भारत के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने हाल ही में जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर टॉक शो “धवन करेंगे” होस्ट करना शुरू किया. इसमें बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़े हस्तियों को बुलाया जाता है और उनके जिंदगी से जुड़े हुए कई मजेदार सवाल किए जाते हैं. इस शो में ऋषभ पंत ने भी अपने बचपने का वाक्या सुनाया जब एक तोहफे की वजह से उनकी मां उनपर आग बबूला हो गई थी.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत ने टॉक शो के दौरान बताया कि वह पांचवी कक्षा से क्रिकेटर बनना चाहते थे. यह सिर्फ उनका ही सपना नहीं था बल्कि उनके पिता राजेन्द्र पंत भी उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहते थे. तब उनके पिता ने ऋषभ को 14,000 रुपये का बैट खरीदकर तोहफे के रूप में दिया था, इसके बाद उनकी मां काफी गुस्सा हो गई थीं.
धवन ने बताया जब वह हो गए थे ऋषभ से गुस्सा
शिखर धवन ने बताया कि वह एक बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग कर रहे थे, तब ऋषभ पंत ने उनको अपनी जगह बदलने को कही. लेकिन धवन ने मना कर कहा कि “मुझे यहां खड़े रहने के लिए गेंदबाज ने कहा है”. लेकिन थोड़ी देर बाद गेंदबाज ने मुझे उसी जगह खड़े रहने को कहा जहां थोड़ी देर पहले ऋषभ ने कहा था. तो जब मैंने दुबारा ऋषभ की ओर देखा तो उन्होंने मुझसे मुंह फेर लिया और जिसपर मुझे थोड़ा गुस्सा आ गया था.
ऋषभ पंत ने किया ड्रीम कम्बैक
30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ऋषभ पंत एक भीषण कार हादसे का शिकार हो गए थे. धुंध की वजह से हुए हादसे में पंत के पैरों में काफी चोटें लगी थीं, करीब 15 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद 23 मार्च, 2024 को पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में वापसी की और अब भारतीय टीम के टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते हुए ऋषभ पंत ने इस सीजन 13 मुकाबलों में 3 अर्धशतक के दम पर 155 की स्ट्राइक रेट से 446 रन जड़े हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT