T20 World Cup 2024, IND vs USA : अपने घर में पहली बार खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान अमेरिका ने कनाडा और उसके बाद पाकिस्तान को हराकर पूरे क्रिकेट जगत में आने नाम का डंका बजा डाला. लेकिन जब दुनिया की टॉप टीमों में शुमार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से सामना हुआ तो इस टीम को 10 गेंद रहते 111 रनों के चेज में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में भारत से मिलने वाली हार के बाद अमेरिकी टीम के कप्तान एरॉन जोंस का दर्द बाहर आया और उन्होंने बताया कि टीम कहां पर पीछे रह गई.
ADVERTISEMENT
एरॉन जोंस ने क्या कहा ?
अमेरिकी टीम के कप्तान एरॉन जोंस भारत से हार के बाद कहा,
हम कहीं न कहीं 10 से 15 रन पीछे रह गए, अगर हमने 125 से 130 के बीच स्कोर बनाया होता तो काफी कदा मुकाबला होता. हमारी टीम के लड़कों ने अच्छा अनुशासन दिखाया और ख़ुशी है कि हम मैच को काफी करीब तक ले जा सके. अब हम आयरलैंड के सामने और मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे. उम्मीद है कि हमारे कप्तान मोनांक पटेल अगले मैच के लिए फिट हो जाएंगे और उन्हें थोडा सा निगल है.
भारत ने सुपर-आठ में बनाई जगह
वहीं मैच की बात करें तो अमेरिकी टीम ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया के सामने 110 रन बनाए और भारत के लिए सबसे अधिक चार विकेट अर्शदीप सिंह ने चटकाए. इसके जवाब में भारत के 44 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 50 रनों की नाबाद पारी जबकि उनके साथ 35 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 31 रन बनाकर शिवम दुबे भी नॉट आउट रहे.जिससे भारत ने तीन विकेट पर ही 111 रन बनाते हुए अमेरिका को सात विकेट से हराया और सुपर-आठ स्टेज में जगह पक्की कर डाली.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT