T20 World Cup के 12 सबसे बड़े उलटफेर, पाकिस्‍तान लगातार दूसरी बार हुई शिकार, यहां जानें वर्ल्‍ड कप में छोटी टीमों के सभी बड़े धमाके

USA vs PAK, T20 World Cup: अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में पाकिस्‍तान की हार टी20 वर्ल्‍ड कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक है. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

अमेरिका ने पाकिस्‍तान को सुपर ओवर में हरा दिया

अमेरिका ने पाकिस्‍तान को सुपर ओवर में हरा दिया

Story Highlights:

USA vs pakistan: अमेरिका ने पाकिस्‍तान को सुपर ओवर में हराया

T20 World Cup: पाकिस्‍तान की हार टी20 वर्ल्‍ड कप के सबसे बड़े उलटफेर में से एक

अमेरिका ने पाकिस्‍तान को सुपर ओवर में हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है. पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप खेल रही अमेरिकी टीम के हाथों पाकिस्‍तान की हार टी20 वर्ल्‍ड कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक हैं. 2007 से लेकर अभी तक टी20 वर्ल्‍ड कप में कुल 12 सबसे बड़े उलटफेर हुए, जिसमें पाकिस्‍तान लगातार दूसरी बार शिकार बनी. पिछले टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान को जिम्‍बाब्‍वे ने एक रन से हरा दिया था.

 

टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में नेदरलैंड्स ने तीन, जिम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड ने दो- दो बार उलटफेर किया. जबकि सबसे ज्‍यादा चार बार उलटफेर का शिकार वेस्‍टइंडीज हुई. इंग्‍लैंड की टीम तीन और पाकिस्‍तान की टीम दो बार छोटी टीमों के बड़े धमाके में उड़ गई.  

 

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्‍तान ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए थे. जवाब में अमेरिका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए. इसके बाद दोनों के बीच सुपर ओवर खेला गया. अमेरिका ने पाकिस्‍तान को 19 रन का टारगेट दिया. जिसके जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 13 रन ही बना पाई. इसी के साथ अमेरिका ने इस वर्ल्‍ड कप का सबसे बड़ा धमाका कर दिया.

 

यहां देखें टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास के 12 सबसे बड़े उलटफेर

 

  • जिम्‍बाब्‍वे ने पहले टी20 वर्ल्‍ड कप में खिताब की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को साल 2007 को 8 विकेट से हरकार सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया था.

 

  • साल 2007 में ही बांग्‍लादेश ने अपने से काफी बड़ी और मजबूत वेस्‍टइंडीज की टीम को छह विकेट से हरा दिया था. 

 

  • साल 2009 में नेदरलैंड्स ने इंग्‍लैंड को चार विकेट से हराया था. 

 

  • साल 2014 में खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप में भी इंग्‍लैंड को नेदरलैंड्स के हाथों 45 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

 

  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2016 में अफगानिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज को छह रन से हराकर बड़ा उलटफेर दिया था.

 

  • पिछले टी20 वर्ल्‍ड कप में कुल छ‍ह उलटफेर हुए थे. आयरलैंड ने इंग्‍लैंड को करीबी मुकाबले में पांच रन से हराया.

 

  • आयरलैंड ने इंग्‍लैंड को हराने के बाद वर्ल्‍ड चैंपियन वेस्‍टइंडीज को 9 विकेट के बड़े अंतर से मात दी.  

 

  • साल 2022 में ही नामीबिया जैसी छोटी टीम ने श्रीलंका को 55 रन के बड़े अंतर से हरा दिया था. नामीबिया ने एकतरफा जीत हासिल की. 

 

  • नेदरलैंड्स ने साल 2022 में ही साउथ अफ्रीका को  13 रन से हरा दिया था. 

 

  • पिछले वर्ल्‍ड कप में स्‍कॉटलैंड ने वेस्‍टइंडीज को 42 रन के बड़े अंतर से हराया. 

 

  • पिछले टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान को जिम्‍बाब्‍वे ने एक रन से करीबी मुकाबले में हराया. 

 

  • लगातार दूसरे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान की टीम उलटफेर का शिकार हुई. अमेरिका ने सुपर ओवर में  बाबर आजम की टीम को हराया.  
     

 

ये भी पढ़ें- 

 

T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव के इंजीनियर दोस्‍त ने पाकिस्‍तान को हराया, जानें कौन हैं USA की ऐतिहासिक जीत के हीरो सौरभ नेत्रवलकर

अमेरिका से हारकर क्या T20 World Cup 2024 से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान? जानें कैसे एक उलटफेर से बदल गए समीकरण

USA vs PAK: बाबर आजम ने शर्मनाक हार का ठीकरा इन खिलाड़ियों पर फोड़ा, बोले- ये चीजें हमें भारी पड़ गईं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share