IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरे टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं आए थे. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने दमदार वापसी की. अफ्रीकी टीम के खिलाफ कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली. इस मैच में कोहली ने 6 चौके के साथ 2 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.81 का था. कोहली अपनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में गौतम गंभीर को भी पीछे छोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
गंभीर से आगे कोहली
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 76 रन की पारी खेली. खास बात यह है कि एक वक्त पर टीम इंडिया ने 34 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे. लेकिन वहां से विराट ने भारतीय टीम को संभाला. विराट टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दो अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक ठोका था. कोहली ने इससे पहले साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक बनाया था. टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में ये तीसरी सबसे बड़ी पारी है. वैसे पहली दो पारियां भी कोहली के ही नाम हैं. साल 2016 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रन बनाए थे. उससे पहले 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 77 रन बनाए थे.
विराट कोहली के अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और वेस्ट इंडीज से मार्लन सैमुएल्स भी इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं. कुमार संगकारा ने साल 2009 और 2014 में जबकि मार्लन सैमुएल्स ने साल 2012 और 2016 के फाइनल में इस काम को अंजाम दिया था. भारतीय टीम ने इस मैच की पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 169 रन बना सके. इस मैट में भारतीय टीम ने 7 रन से बाजी मारकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें
Virat Kohli-Axar Patel : विराट कोहली के सामने खुदकुशी कर बैठे का शिकार बने अक्षर पटेल, क्विंटन डी कॉक ने ये क्या कर दिया? Video आया सामने
IND vs SA: अक्षर पटेल- विराट कोहली ने बचाई टीम इंडिया की लाज, तोड़ा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Virat Kohli, IND vs SA Final :'रिस्पेक्ट फॉर किंग कोहली', विराट के कायल हो गए CSK के चैंपियन अंबाती रायुडू, अब कही बड़ी बात
ADVERTISEMENT