विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, कहा- फाइनल जीतकर रोहित रो रहा था, मैं रो रहा था, हमने एक-दूसरे को गले लगाया और उसके बाद से...

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के विक्ट्री सेलिब्रेशन के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर इमोशनल करने वाली जानकारी दी. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

विराट कोहली और रोहित शर्मा.

विराट कोहली और रोहित शर्मा.

Story Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल छोड़ दिया.

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पा रहे थे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया. दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जीत के बाद यह ऐलान किया था. रोहित ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के जरिए इंटरनेशनल करियर शुरू किया था तो विराट कोहली ने 2008 में टीम इंडिया में कदम रखा था. बारबडोस में जैसे ही टीम इंडिया ने सात रन से फाइनल जीता था तो दोनों खिलाड़ी इमोशनल हो गए थे. रोहित और कोहली दोनों अपने आंसू नहीं रोक पाए थे. बाद में दोनों की एक तस्वीर सामने आई थी कि जिसमें वे गले लगे हुए हैं और दोनों रो रहे थे. कोहली ने वानखेडे स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान इस घटना को लेकर विस्तार से जानकारी दी.

 

कोहली ने कहा कि दोनों को साथ में खेलते हुए 15 साल हो चुके हैं. लेकिन उन्होंने उस दिन पहली बार रोहित को मैदान पर इतना इमोशनल देखा. उन्होंने बताया,

 

जब मैं सीढ़ियां चढ़ रहा था तब मैं रो रहा था. वह रो रहा था और हम गले मिले. मेरे लिए वह उस दिन की बहुत खास याद रहेगी. रोहित और मैं लंबे समय से इसके लिए कोशिश कर रहे हैं. हम हमेशा से वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे. वानखेडे में ट्रॉफी वापस लाना स्पेशल बात है. 

 

कोहली ने पहली बार जीता टी20 वर्ल्ड कप

 

कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच थे. उन्होंने इसमें 76 रन की पारी खेली थी. इससे पहले के मैचों में वे रनों के लिए जूझ रहे थे और केवल 75 रन बना सके थे. लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्होंने रन जुटाए और भारत को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जिताने के नायक बने. यह कोहली के करियर की पहली टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी रही. वहीं रोहित ने दूसरी बार यह खिताब जीता. उन्होंने 2007 में खिलाड़ी के रूप में ट्रॉफी जीती थी.

 

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह के लिए दायर की जाएगी कौन सी याचिका, जिस पर अभी के अभी साइन करने को राजी हो गए विराट कोहली

Video: टीम इंडिया वानखेडे स्टेडियम में पहुंचते ही डांस में डूबी, क्या रोहित शर्मा, क्या विराट कोहली, क्या सूर्या, सब झूम उठे

Video: टीम इंडिया के विक्ट्री जुलूस में फैन ने जान जोखिम में डाली, पेड़ पर चढ़कर खिलाड़ियों के पास पहुंचा फिर किया यह काम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share